Move to Jagran APP

Lenovo Legion 7i और Legion 5i गेमिंग लैपटॉप AI फीचर्स के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Lenovo ने AI कैपेबिलिटीज के साथ चार लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इंडियन मार्केट में इन लैपटॉप को Legion Pro 7i Legion Pro 5i Legion 7i और Legion 5i नाम से पेश किया गया है जिनमें AI चिप और 14th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। लेनोवो ने लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप 129990 रुपये की शुरुआती कीमत में मार्केट में उतारा है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Published: Tue, 19 Mar 2024 08:08 PM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2024 08:08 PM (IST)
लेनोवो के लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप 14th Gen Intel Core प्रोसेसर के साथ पेश किए गए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo ने भारत में अपने चार नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं, जो AI कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं। ये लैपटॉप Legion Pro 7i, Legion Pro 5i, Legion 7i, और Legion 5i नाम से पेश किए गए हैं। चारों लैपटॉप में AI इनेबल चिप के साथ 14th Gen Intel Core प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए NVIDIA RTX 4090 जीपीयू दिया गया है।

Lenovo के लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप की कीमत

लेनेवो का लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉ Legion 5i को 1,29,990 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं, Legion 5i Pro को 1,57,990 रुपये, Legion 7i को 1,77,990 रुपये और Legion 7i Pro को 3,24,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

Legion Pro 7i और Legion Pro 5i के स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo Legion Pro सीरीज को Intel Core i9-14900HX प्रोसेसर, NVIDIA RTX 4090 ग्राफिक्स और 32GB DDR5 रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। ये गेमिंग लैपटॉप एडवांस कॉम्पोनेंट जैसे एक्ट्रा वाइड वैपर चैंबर, लिक्विड मेटर इन्फ्यूजन के साथ AI-ड्रिविन पावर मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है।

लेनेवो के दोनों ही गेमिंग लैपटॉप में 245Hz तक रिफ्रेश रेट वाला Lenovo PureSight Gaming Display दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 500 nits तक की है। लेनेवो ने बताया कि उसके लेटेस्ट लैपटॉप रिफाइंड रिसाइकल एल्यूमिनियम के साथ ऑर्गेनिक पॉलिमर एसेंट से डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A55 5G VS OnePlus 12R: 40 हजार रुपये के बजट में कौन-सा फोन है दमदार, यहां समझें अंतर

लैपटॉप में TrueStrike कीबोर्ड दिए गए हैं, जो कस्टमाइजेबल RGB लाइटिंग के साथ आते हैं। इन्टेंस गेमिंग सिचुएशन के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इसमें ‘Coldfront: Hyper' थर्मल सॉल्यूशन दिया गया है, जो इसे ठंडा रखने में मदद करता है।

लेनेवो के Legion 7i लैपटॉप में LA3 AI चिप और Legion 5i में LA1 AI चिप दिया गया है। इस लैपटॉप में AI ड्रिविन ऐप AvatarMaster दिया गया है, जो यूजर प्रोफाइल के आधार पर कस्टमाइजेबल 3D डिजिटल अवतार तैयार करता है।

बैटरी बात करें तो गेमिंग लैपटॉप Legion 7i में 99.99Whr की बैटरी दी गई है, जो 5 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। वहीं, Legion 5i लैपटॉप में 80Whr बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Spotify ने 2023 में नौ अरब डॉलर की रायल्टी दी, 1250 कलाकारों ने कमाए 10 लाख डॉलर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.