Move to Jagran APP

ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च होगा लेनोवो S5 Pro, Mi 8 lite से होगी टक्कर

नोवो के वाइस प्रेसिडेंट ने Weibo अकाउंट में एक पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी नया इस फोन को 18 अक्टूबर को लॉन्च करेगी

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 16 Oct 2018 09:09 AM (IST)
Hero Image
ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च होगा लेनोवो S5 Pro, Mi 8 lite से होगी टक्कर
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने इस वर्ष मार्च में अपना S5 हैंडसेट लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही इस फोन के हाईएंड वर्जन लेनोवो S5 Pro को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात को लेनोवो के वाइस प्रेसिडेंट ने Weibo अकाउंट में एक पोस्ट के जरिए कंफर्म किया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि कंपनी नया इस फोन को 18 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

लेनोवो S5 Pro का कैमरा:

इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा यानी चार कैमरा दिए गए हैं। कंपनी के वाइस प्रसिडेंट ने इस फोन का कैमरा सेंपल भी शेयर किया है। इस फोन की तुलना चीन की कंपनी शाओमी के Mi 8 लाइट से की गई है। लेनोवो S5 Pro में ऑप्टिकल जूम दिया गया है। इसी की तुलना Mi 8 lite से की है। कंपनी द्वारा जो फोटो शेयर की गई है उसमें एक क्लासरूम दिखाया गया है। इसमें बैंच पर बच्चे बैठे हुए हैं। यह फोटो काफी दूर से ली गई है। इस फोटो में फोन की कैमरा क्वालिटी को दिखाया गया है। इसके अलावा कैमरा फीचर्स को लेकर भी एक पोस्टर पोस्ट किया गया है। इस पोस्टर से यह कंफर्म हो गया है कि फोन में क्वाड कैमरा (ड्यूर रियर और ड्यूल फ्रंट) दिया गया है।

जानें अन्य फीचर्स की डिटेल:

फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर समेत नॉच लेस डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 6.18 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2246 होगा। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होने की उम्मीद है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 100 फीसद होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा।

जानें Mi 8 lite के बारे में:

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सला का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा।

इस फोन के बाकी के फीचर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-xiaomi-mi-8-lite-launched-with-gradient-finish-24mp-front-cam-and-3350mah-battery-18442731.html

यह भी पढ़ें:

Google One भारत में उपलब्ध, मात्र 130 रुपये में मिल रही 130GB स्टोरेज

Blockchain तकनीक के साथ 22 अक्टूबर को लॉन्च होगा HTC Exodus, हैक करना होगा मुश्किल

24MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Z3i, जानें कीमत और फीचर्स