Samsung Galaxy S23 सीरीज के बेस मॉडल में मिल सकती है कम स्टोरेज, जानिए लॉन्च से पहले की जानकारी
Samsung Galaxy S23 सीरीज अब बस कुछ ही देर में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के 3 स्मार्टफोन में से एक स्मार्टफोन में कम स्टोरेज मिल सकती है। जानिए फोन के लॉन्च से पहले मिली जानकारी के बारे में। (PC- Samsung India)
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 09:39 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung Galaxy S23 सीरीज को कुछ ही देर में लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस सीरीज से कुल 3 स्मार्टफोन पेश कर सकती है जिनमें Samsung Galaxy S23,Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra के नाम शामिल हो सकते हैं ।
सैमसंग अपने इस सीरीज के फोन को क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ पेश कर सकता है। इसके साथ ही UFS 4.0 स्टोरेज और LPDDR6 रैम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Galaxy S23 सीरीज के बेस मॉडल की मिली जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के जरिये सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के बेस मॉडल की कुछ जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट के अनुसार बेस मॉडल में 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके साथ यह भी जानकारी मिली है कि कंपनी फोन के बेस मॉडल में UFS 4.0 स्टोरेज वाली चिप नहीं दे सकती। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि सैमसंग 128 जीबी वाली UFS 4.0 चिप नहीं बनाता। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग S23 सीरीज के बेस मॉडल को पुरानी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ पेश कर सकता है।UFS 4.0 क्या है
UFS 4.0 स्टोरेज एकदम नई चिप है। इस चिप में 4200 mb/sec तक की राइट स्पीड और 2800 mb/sec तक की राइट स्पीड मिलती है। नई स्टोरेज पुरानी यूएफएस 3.1 स्टोरेज़ की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक तेज़ हैं।