Move to Jagran APP

सैमसंग को चुनौती देने के लिए एलजी जून में लॉन्च कर सकती है ये 4 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अगले महीने 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में सैमसंग ने चार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 25 May 2018 06:50 PM (IST)

नई दिल्ली (टेक न्यूज)। हाल ही में Q7 सीरीज को लॉन्च करने के बाद एलजी जून में एक साथ पांच नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Q7, Q7 प्‍लस, X5 (2018) और X2 (2018) को लॉन्‍च करने की तैयारी में है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने भी पिछले दिनों अपने चार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किये हैं।

LG Q7 के फीचर्स : LG Q7 में 5.5 इंच का फुल एचडी प्ल्स डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X2160 पिक्सल होगा। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोन फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन की कीमत 25 से 31 हजार के बीच हो सकती है।

LG V35 के फीचर्स : इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी जा सकती है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी होगी। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्‍सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरा होगा।

LG X5 (2018) के फीचर्स : इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दी गई है। स्‍मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल का रियर और 3 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन की कीमत 19 हजार के आस-पास हो सकती है।

LG X2 (2018) के फीचर्स : यह स्मार्टफोन 5 इंच एचडी डिस्‍प्‍ले के साथ आ सकता है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दी गई है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 2410 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं इसकी कीमत पांच हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।

सैमसंग के स्मार्टफोन से होगा मुकाबला : सैमसंग ने 22 मई को भारत में 4 स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। एलजी इसी के मुकाबले में ये स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी A6+ के  फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी ए6 प्ल्स में 6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X2220 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 और f/1.9 है। इसकी कीमत 25,990 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी A6 के फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी ए6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1480 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है और यह एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमे 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं इसके फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जिसका अपर्चर f/1.9 है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A6 के 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 21,990 रुपये है जबकि 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 22,990 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी J8 के फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी जे8 में 6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1480 पिक्सल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करता है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह फोन 18,990 रुपये में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी J6 के फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी J6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 X 1480 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके फ्रंट में भी एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो J6 के 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है जबकि 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,490 रुपये है।