Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES 2025: LG ने पेश किया दमदार साउंड क्वालिटी वाला स्पीकर, नए ईयरबड्स की भी दिखाई झलक

    स्पीकर में पहला एआई साउंड दिया गया है जो ऑडियो ट्रैक्स को एनलाइज करता है। यह मेलोडी रिद्म या वोकल्स को उभारने के लिए ऑडियो प्रोफाइल के बीच आसानी से स्विच करने की परमिशन देता है। इसमें एआई लाइटिंग दी गई है जो रात में माहौल बनाने का काम करती है। एआई कैलिब्रेशन स्पीकरों को ऑडियो को ट्यून करने के लिए आस-पास के एनवायरमेंट को पहचानने की सुविधा देता है।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 07 Jan 2025 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    LG ने will.i.am द्वारा xboom को अनवील किया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलजी ने CES 2025 में अपने ऑडियो लाइनअप का विस्तार किया है। कंपनी ने इवेंट में i.am Speakers और xboom Buds पेश किए हैं। इस लाइनअप के लिए कंपनी ने पॉप अर्टिस्ट will.i.am के साथ पार्टनरशिप की है। इनमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG xboom by will.i.am स्पीकर

    LG ने will.i.am द्वारा xboom को अनवील किया है, जो ऑडियो प्रोडक्ट की एक नई लाइन है। इनमें से पहला xboom स्पीकर है, जो will.i.am द्वारा ट्यून किया गया है। इसमें कंपनी का सिग्नेचर Xboom साउंड भी है। स्पीकर की लाइनअप में xboom बाउंस, ग्रैब और स्टेज 301 जैसे कई मॉडल शामिल हैं। ये एआई पावर्ड फीचर्स के साथ पेश किया है।

    इसमें पहला एआई साउंड दिया गया है, जो ऑडियो ट्रैक्स को एनलाइज करता है। यह मेलोडी, रिद्म या वोकल्स को उभारने के लिए ऑडियो प्रोफाइल के बीच आसानी से स्विच करने की परमिशन देता है। इसमें एआई लाइटिंग दी गई है, जो रात में माहौल बनाने का काम करती है। एआई कैलिब्रेशन स्पीकरों को ऑडियो को ट्यून करने के लिए आस-पास के एनवायरमेंट को पहचानने की सुविधा देता है।

    पानी-धूल से रहेंगे सेफ

    पोर्टेबल स्पीकर डुअल ट्वीटर्स, वूफर से लैस है। डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली हुई है। xboom by will.i.am लाइनअप में स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर की एक सीरीज शामिल है। इसमें xboom बाउंस, ग्रैब और स्टेज 301 साथ ही xboom बड्स TWS भी हैं।

    30 दिन का बैटरी बैकअप

    सिंगल चार्जिंग में स्पीकर 30 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। डायनामिक बास के लिए इसमें डुअल पैसिव रेडिएटर्स दिए गए हैं। इसमें 6.5 इंच का वूफर और 2.5 इंच मिडरेंज ड्राइवर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- CES 2025: आ गया दुनिया का पहला True Wireless OLED TV, अनोखी हैं खूबियां

    xboom बड्स

    xboom Buds में ग्रेफिन ड्राइवर्स के साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) की सुविधा दी गई है। इनमें एलई ऑडियो ऑराकास्ट भी मिलता है। एक बार फुल चार्ज करने पर LG xboom Buds 30 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक प्रदान करते हैं। ईयरबड्स पानी और धूल सेफ्टी के लिए IPX4 रेटिंग प्रदान करते हैं।

    अवेलेबिलिटी

    LG ने फिलहाल इनकी प्राइसिंग और अवेलेबिलिटी के बारे में डिटेल नहीं दी है। इन्हें इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- रॉकेट जैसी स्पीड और परफॉर्मेंस भी धांसू, लॉन्च हुआ GTX 50 सीरीज GPU, तगड़ा होगा गेमिंग एक्सपीरियंस