Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Made By Google Event 2023: आज है गूगल का सबसे बड़ा इवेंट, Pixel 8 सीरीज से android 14 तक, होंगे ये बड़े एलान

लंबे इंतजार के बाद आखिर वो समय आ ही गया जब गूगल अपने सबसे बड़े इवेंट का आगाज करेगा। हम बात कर रहे हैं Made by Google 2023 की जो कंपनी का सालाना इवेंट है और इसमें कंपनी द्वारा कई बड़े और खास अपडेट और लॉन्च किए जाते हैं। इस इवेंट में गूगल अपने प्रीमियम Google Pixel 8 सीरीज के साथ एंड्रॉइड 14 और पिक्सल वॉच 2 को लॉन्च करेगी।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Oct 2023 08:10 AM (IST)
Hero Image
आज है गूगल का सबसे बड़ा इवेंट, Pixel 8 सीरीज से android 14 , होंगे बड़े लॉन्च

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी टेक कंपनी Google ने महीने भर पहले ही अपने सबसे बडे़ इवेंट यानी Made By Google 2023 की घोषणा कर दी थी। आज यानी 4 अक्टूबर को गूगल अपने इस इवेंट का आगाज करने जा रहा है। कंपनी इस इवेंट के लिए पूरी तरह तैयार है।

Google इस इवेंट में अपने अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। मेड बाय गूगल इवेंट में कंपनी Pixel 8 और Pixel 8 Pro, Pixel Watch 2, अगली पीढ़ी के Pixel बड्स प्रो और Android 14 को लॉन्च कर सकती है। आइये जानते है कि आप कैसे इस इवेंट को देख सकते है।

कब शुरू होगा इवेंट

Made By Google Event आज शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। आप इस इवेंट को YouTube और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस इवेंट में कंपनी कौन-कौन से खास एलान कर सकती है।

Google Pixel 8 सीरीज

  • गूगल इस इवेंट में अपनी प्रीमियम सीरीज गूगल पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन - Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro शामिल है।
  • इसके अलावा Pixel 8 सीरीज Google का तीसरी एसी सीरीज है, जिसे इन-हाउस Tensor के साथ पेश किया जाएगा। Pixel 8 सीरीज में आपको Tensor G3 के साथ लेटेस्ट ARM Cortex X3 आर्किटेक्चर पर आधारित यूनिक 9-कोर सीपीयू मिलता है।
  • मीडिया रिपोर्ट की माने तो Pixel 8 में 6.17-इंच FHD डिस्प्ले और Pixel 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7-इंच QHD+ डिस्प्ले हो सकती है।
  • कैमरा की बात करें तो Pixel 8 Pro ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं Pixel 8 डुअल-रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।

यह भी पढे़ं- Google Pixel 8 Series: कई धमाकेदार AI फीचर्स के साथ आएगी गूगल की नई स्मार्टफोन सीरीज, यहां जानें सारी डिटेल

Pixel Watch 2

  • इस इवेंट में कंपनी Pixel Watch 2 को भी लॉन्च करने वाली है। इस वॉच में 1.2-इंच OLED डिस्प्ले, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • इसमें आपको कई फिटनेस ट्रैकर्स और स्वास्थ्य सुविधाओं भी मिल सकती है। इसके अलावा, पिक्सेल वॉच 2 में पेस ट्रेनिंग, 7 अलग-अलग वर्कआउट मोड, इमरजेंसी शेयरिंग जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैँ।

Pixel Buds Pro

  • इस इवेंट में कंपनी Pixel Buds Pro को भी पेश कर सकती है। फिलहाल जानकारी मिली है कि पिक्सेल बड्स प्रो को नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
  • Google के टीजर में पता चला है कि बड्स प्रो को नए पोर्सिलेन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Android 14

  • बीते दो सालों से गूगल अपनी पिक्सल सीरीज के साथ-साथ लेटेस्ट एंड्रॉइड अपडेट को भी लॉन्च कर रहा है।
  • इस बार भी उम्मीद है कि कंपनी Android 14 को लॉन्च कर सकती है।
  • बता दें कि Android 14 में इंटरफेस के साथ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है, लेकिन फीचर्स के स्तर में आपको इसके साथ कई बड़े अपडेट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें -Pixel 8 सीरीज के साथ ही लॉन्च Android 14 को भी लॉन्च कर सकता है Google, यूजर्स को मिलेंगे कई खास फीचर्स