Facebook और Instagram पर नहीं नजर आएंगे विज्ञापन, नए प्लान के लिए Meta ले सकता है इतनी कीमत
Ad free Instagram-Facebook अगर आप भी मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम फेसबुक पर आपको विज्ञापन गायब नजर आने वाले है। जी हां मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसी कड़ी में बहुत जल्द कुछ नए बदलाव पेश करने जा रहे हैं। जुकरबर्ग यूजर्स के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान लाने का एलान कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 09 Oct 2023 11:00 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी मेटा के पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम, फेसबुक पर आपको विज्ञापन गायब नजर आने वाले हैं।
जी हां, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग इसी कड़ी में बहुत जल्द कुछ नए बदलाव पेश करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुकरबर्ग यूजर्स के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान लाने का एलान कर सकते हैं। माना जा रहा है भारतीय यूजर्स के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान 2024 में ही पेश किए जा सकते हैं।
क्यों लाया जा रहा नया प्लान
दरअसल, मेटा द्वारा इस तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान का एलान यूरोपीय संघ (ईयू) में गोपनीयता नियमों के साथ लिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा को ग्लोबल लेवल पर मोनेटाइज किया जाने पर विचार किया जा रहा है।रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी डिजिटल व्यक्तिगत डेटा गोपनीयता अधिनियम का अनुपालन कर रही है। डेटा सुरक्षा से जुड़े नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए ही चर्चाएं भी होंगी। पेड सर्विस के लिए एड फ्री-सब्सक्रिप्शन प्लान का ट्रायल पहले यूरोपीय संघ में होगा। इसके बाद ही भारतीय यूजर्स के लिए इस तरह के प्लान को पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्लान मिड 2024 के या साल के अंत में पेश किया जा सकता है।
मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की खबरें सामने आ रही हों। इससे पहले भी Wall Street Journal ने मेटा के इस प्लान को लेकर रिपोर्ट किया था।