Project Cambria: मार्क जुकरबर्ग ने दिखाई वीआर हेडसेट की झलक, क्यों इसे कहा जा रहा मेटावर्स का एंट्री गेट, जानें यहां
Project Cambria एक वीआर हेडसेट है जो डेवलपिंग फेज हैं जिसे अगले कुछ साल में आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि मेटावर्स वर्ल्ड एक्सपीरिएंस के लिए Project Cambria की जरूरत होती है।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 07:21 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Project Cambria: मार्क जुकरबर्ग की तरफ से मेटा के हाई-एंड वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट प्रोजेक्ट कैंब्रिया (Project Cambria) की पहली झलक पेश की है। मेटा ने अपने अपकमिंग हेडसेट की कुछ पावरफुल खूबियों के बारे में एक शार्ट वीडियो पेश किया है, जिससे मालूम चलता है कि इस अपकमिंग हेडसेट में हाई रेजॉल्यूशन, फुल कलर पासथ्रो सपोर्ट मिलेगा। इसे वर्चु्अल आब्जेक्ट की मदद से कनेक्ट किया जा सकेगा। जिससे रियल-लाइट में वर्चुअल वातावरण बनाया जा सकेगा।
क्यों Project Cambria को कहा जा रहा मेटावर्स का एंट्री गेट Project Cambria एक वीआर हेडसेट है, जो डेवलपिंग फेज हैं, जिसे अगले कुछ साल में आम यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि जैसे वर्चुअलर मीटिंग के लिए लैपटॉप और मोबाइल की जरूरत होगी है, वैसे ही मेटावर्स वर्ल्ड एक्सपीरिएंस के लिए Project Cambria की जरूरत होती है। इस डेमो को वर्ल्ड बियांड के नाम से पेश किया गया है। मेटा ने कहा कि यह डेवलपर्स के लिए जल्द ऐप लैब (App Lab) पर उपलब्ध होगा। बता दें कि प्रोजेक्ट कैंब्रिया (Project Cambria) उन वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट में से एक है, जिसे मेटा की तरफ से अगेल कुछ वर्षों में लॉन्च किया जाना है।
मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिक्स्ड रिएलिटी का एक्सपीरिएंस मेटा (Meta) के प्रेजेंस प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बनाया गया है, जिसे पिछली बार पेश किया गया था। वर्तमान क्वेस्ट हेडसेट केवल ग्रे के रंगों में पासथ्रू सामग्री प्रदर्शित करने में सक्षम हैं, लेकिन प्रोजेक्ट कैम्ब्रिया में वास्तविक दुनिया को हेडसेट के अंदर बेहतर दिखने के लिए बेहतरीन रेज़ॉल्यूशन इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया गा है, जिससे रियल वर्ल्ड को बेहतरीन इनसाइट हेडसेट एक्सपीरिएंस मिलेगा।
Mark Zuckerberg just shared a first look at what mixed reality experiences will be like on Project Cambria, our high-end VR headset coming out later this year.
Learn more 👉 https://t.co/OPUEM9OZnn pic.twitter.com/EJcgrShqlO
— Meta Newsroom (@MetaNewsroom) May 12, 2022
डेमो रील में दिखी झलक डेमो रील में ज्यादातर जुकरबर्ग को इस Oppy वीडियो से कार्टून कैरेक्टर की ओर इशारा करते हुए और रियर वर्ल्ड में वर्चुअल एक्सपीरिएंस दिया गया है। इसमें अन्य मेटा एआर प्रोजेक्ट्स के क्लिप भी शामिल हैं। आप वर्चुअल ऑफिस की दुनिया में एंट्री के लिए हेडसेट का इस्तेमाल करेंगे। और आग्मेंटेड रिएलिटी का इस्तेमाल करकेक क्लाउड वर्कस्टेशन पर काम करेंगे।