Move to Jagran APP

Whatsapp पर बिना नाम के भी ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स, Mark Zuckerberg ने नए फीचर की दी जानकारी

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने आज वॉट्सऐप के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की जो यूजर्स को बिना नाम के ग्रुप बनाने की सुविधा देती है। हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि यह कार्यक्षमता तब काम आ सकती है जब आप जल्दी में हों और आपके पास किसी ग्रुप का नाम रखने के लिए समय या बैंडविड्थ नहीं है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 24 Aug 2023 10:12 AM (IST)
Hero Image
Whatsapp पर बिना नाम के भी ग्रुप क्रिएट कर सकेंगे यूजर्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जाने माने मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने एक ऐसी सुविधा की घोषणा की है जो यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर पहले नाम बताए बिना ग्रुप बनाने की अनुमति देगी। अभी अगर कोई एक ग्रुप बनाना चाहता है, तो प्रतिभागियों को एक-दूसरे को संदेश भेजना शुरू करने से पहले उसे इसका नाम रखना होगा।

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम चैनल और फेसबुक हैंडल पर अपडेट की घोषणा की। यह सुविधा अगले कुछ हफ्तों में विश्व स्तर पर उपलब्ध हो रही है।

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर दी जानकारी

  • जुकरबर्ग ने कहा कि जब आप चैट में शामिल होने वाले लोगों के आधार पर वॉट्सऐप ग्रुप शुरू करना आसान बनाते हैं, तो आप किसी अन्य नाम के बारे में नहीं सोचते हैं।
  • यह सुविधा यूजर्स को एक ग्रुप बनाने की सुविधा देगी, भले ही उन्होंने अभी तक किसी नाम या विषय पर निर्णय नहीं लिया हो और उन्हें इसे तुरंत बनाने की जरूरत हो।

Cases का करें इस्तेमाल

  • यह सुविधा उन स्थितियों में उपयोगी होगी, जब यूजर्स को जल्दी में एक ग्रुप बनाने की जरूरत होगी।
  • बता दें कि इस ग्रुप में छह प्रतिभागियों कोजोड़ा जा सकेगा। इस अनाम ग्रुप को गतिशील रूप से इस आधार पर नामित किया जाएगा कि ग्रुप में कौन है।

प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया फीतर

  • वॉट्सऐप ने यह भी कहा कि यह फीचर प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है और ग्रुप का नाम हर प्रतिभागी के लिए अलग-अलग प्रदर्शित होगा।
  • यह नाम इस पर आधारित होगा कि उनके फोन में कॉन्टैक्ट्स कैसे सेव हैं।इसका मतलब यह है कि अगर आपको ऐसे लोगों के साथ ग्रुप में जोड़ा जाता है जिनके पास आपका संपर्क सहेजा नहीं गया है, तो आपका फोन नंबर ग्रुप नाम के भीतर दिखाई देगा।

वॉट्सऐप प्राइवेसी इनिशिएटिव

  • वॉट्सऐप ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर एक इमर्सिव 3D एनामॉर्फिक इंस्टॉलेशन के जरिए अपनी लेटेस्ट प्राइवेसी पहल का अनावरण किया, जो वॉट्सऐप की सुरक्षा और गोपनीयता कंट्रोल की कई परतों पर प्रकाश डालता है।
  • यह गेटवे ऑफ इंडिया पर अब तक का पहला 3डी एनामॉर्फिक इंस्टालेशन है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे वॉट्सऐप की गोपनीयता परतें रचनात्मक कहानी कहने और हाइपरलोकल प्रतीकों का उपयोग करते हुए निजी मैसेजिंग के लिए सुरक्षित स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करती हैं, जो इसके पर्याय हैं।
  • मुंबई शहर काली-पीली टैक्सी, लाल पोस्ट बॉक्स, प्रतिष्ठित स्ट्रीट लैंप और निश्चित रूप से गेटवे ऑफ इंडिया पर कबूतरों की तरह है।
  • इंस्टॉलेशन में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, टू स्टेप वेरिफिकेशन, अनजान कॉल करने वालों को चुप कराना, गायब होने वाले मैसेज जैसे फीचर्स पर प्रकाश डाला गया है।