दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क द्वारा ट्विटर की चिड़िया के मुक्त होने के मायने, एक्सपर्ट व्यू
संसार में इसके लगभग 40 करोड़ यूजर्स हैं जिनमें से लगभग ढाई करोड़ तो भारत में ही हैं। वर्तमान में महत्वपूर्ण समझे जाने वाले इस इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के प्रबंधन में शीर्ष स्तर पर व्यापक परिवर्तन हुआ है।
By Jagran NewsEdited By: Sanjay PokhriyalUpdated: Wed, 02 Nov 2022 11:15 AM (IST)
डा. शशांक द्विवेदी। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म और डिजिटल स्पेस आज कितना महत्वपूर्ण हो गया है, ट्विटर डील से समूचे विश्व ने इसे जाना-समझा है। एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है। ट्विटर का मालिक बनते ही दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि चिड़िया मुक्त हो गई (द बर्ड इज फ्रीड)। उनके इस ट्वीट के कई मायने लगाए जा रहे हैं।
मस्क ने कहा है कि वह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का अधिग्रहण मानवता की सहायता करने के लिए कर रहे हैं। साथ ही वह नहीं चाहते हैं कि इसका उपयोग ऐसे लोग करें जो बोलने से पहले उसके परिणामों के बारे में नहीं सोचते हैं। अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिंक के साथ ट्विटर के कार्यालय में कदम रखने वाले मस्क ने संकेत दे दिया था कि वे बड़े बदलाव करने जा रहे हैं। ट्विटर का उपयोग करने के लिए अब पैसे भी देने पड़ सकते हैं।
नफरत फैलने का डर
ट्विटर की कई नीतियों में भी व्यापक परिवर्तन देखने को मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का आफर दिया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को होल्ड पर रख दिया था। इसके बाद आठ जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का निर्णय भी लिया। ट्विटर ने मस्क के इस कदम का विरोध किया और वह मामला कोर्ट में लेकर गया। लेकिन फिर अक्टूबर के आरंभ में मस्क ने अपना रवैया बदला और डील को पूरा करने के लिए तैयार हो गए। इसी बीच अदालत ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था।
एलन मस्क ने उससे एक दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर पहुंचकर सभी को चौंका दिया। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमने ट्विटर से डील इसलिए भी की है, ताकि आने वाली पीढ़ी को कामन डिजिटल स्पेस मिल सके। यहां कई विचारधारा के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें।’ दरअसल मस्क को इस बात की आशंका थी कि आगे चलकर यह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म लेफ्ट और राइट विंग के समर्थकों के बीच बंट सकता है, जिससे नफरत फैलने का डर बना रहेगा।
असल में मस्क एक ऐसी एल्गोरिदम बनाना चाहते हैं जिससे ट्विटर पर मौजूद सार्वजनिक सामग्री बेहतर रूप में दिख सके। मस्क ट्विटर पर स्पैम बोट्स को हटाना चाहते हैं। हालांकि मस्क ने अभी तक अपनी इस कार्ययोजना को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। मस्क के अनुसार, उन्होंने अधिक पैसा बनाने के लिए ट्विटर नहीं खरीदा, बल्कि मानवता की मदद करने की कोशिश करने के लिए यह सौदा किया है। मस्क ने कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और कानूनी मामलों व नीति प्रमुख विजया गड्डे को बाहर का रास्ता दिखाया है।
मस्क ने आरोप लगाए हैं कि कई अधिकारियों ने उन्हें इस प्लेटफार्म पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर भ्रमित करने का प्रयास किया। खरीद का सौदा पूरा होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था।