Dimensity 9300: MediaTek ने पेश किया नया फ्लैगशिप चिपसेट, तगड़ी परफोर्मेंस के साथ गेमिंग का खास होगा एक्सपीरियंस
MediaTek Dimensity 9300 Chipset चिपमेकर कंपनी मीडियाटेक ने अपने यूजर्स के लिए कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट का एलान किया है। Dimensity 9300 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है। यह चिपसेट Dimensity 9200 / 9200+ के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है।MediaTek Dimensity 9300 पहला ऐसा चिपसेट है जिसे कंपनी ने लेटेस्ट Arm Cortex-X4 और Cortex-A720 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:56 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चिपमेकर कंपनी मीडियाटेक ने अपने यूजर्स के लिए कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट का एलान किया है। Dimensity 9300 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है। यह चिपसेट Dimensity 9200 / 9200+ के सक्सेसर के रूप में पेश किया गया है।
यह चिपसेट में थर्ड जेनरेशन TSMC 4nm प्रोसेस टेक और सेकेंड जेनरेशन थर्मली ऑप्टिमाइज्ड आईसी डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
Dimensity 9300 को Cortex-X4 कोर क्लॉक्ड 3.25GHz, 3x Cortex-X4 कोर क्लॉक्ड स्लॉअर 2.85GHzऔर 4x Cortex-A720 एफिशिएंसी कोर क्लॉक्ड 2.0GHz जैसी खूबियों के साथ पेश किया गया है।
Dimensity 9300 चिपसेट की खूबियां
- MediaTek Dimensity 9300 पहला ऐसा चिपसेट है, जिसे कंपनी ने लेटेस्ट Arm Cortex-X4 और Cortex-A720 प्रोसेसर के साथ पेश किया है।
- MediaTek Dimensity 9300 दुनिया का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन चिप जो बेहतर परफोर्मेंस के लिए सारे बिग कोर के साथ लाया गया है। यह चिपसेट 8 Cores की एक्सट्रीम परफोर्मेंस के साथ आता है।
- फ्लैगशिप-ग्रेड मेमोरी और स्टोरेज के साथ पेयर करने पर यह चिपसेट पिछले जनरेशन से 8 प्रतिशत ज्यादा पावर- एफिशिएंट है।
- MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ गेमर्स को गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। यह चिपसेट टॉप टाइटल्स में एक घंटे तक की फ्लैगशिप परफोर्मेंस के साथ बिना स्लोडाउन के साथ आता है।
- चिपसेट के साथ डिवाइस एक कूलर-स्मार्टफोन होगा। पॉपुलर गेम टाइटल्स में गेमर्स को घंटों गेमिंग की सुविधा मिलेगी। चिपसेट 15 प्रतिशत तक की पावर-एफिशिएंसी के साथ आता है।
- MediaTek के इस फ्लैगशिप चिपसेट को हार्डवेयर जनरेटिव एआई इंजन के साथ फास्टर और सेफर एआई कम्यूटिंग के लिए लाया गया है।
- MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ फास्टर ऐप लॉन्च जीरो डिले एट फिंगरटिप्स की खूबी मिलती है। चिपसेट मल्टी-ऐप यूज को स्मूदर बनाने का काम करेगा।