MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट से उठा पर्दा, गेमिंग फीचर के साथ मिलेंगी ये खूबियां
MediaTek Dimensity 8050 Chipset Dimensity 8050 चिपसेट 16GB LPDDR4x तक की रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। नए चिपसेट में 2520x1080 पिक्सल का मैक्सिमम डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है औऱ 168Hz का मैक्सिमम रिफ्रेश रेट मिलता है। (फोटो- फ्रीपिक)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 10 May 2023 11:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मीडियाटेक ने अपने नए चिपसेट को पेश कर दिया है। कंपनी ने Dimensity 8050 से पर्दा उठा दिया है। Dimensity 1300 और Dimensity 1200 चिपसेट जैसे नए चिपसेट को एक नए नाम के साथ लाया गया है।
रैम और इंटरनल स्टोरेज
मीडियाटेक का नया चिपसेट 16GB LPDDR4x तक की रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।
चिपसेट में 2520x1080 पिक्सल का मैक्सिमम डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है, जबकि 168Hz का मैक्सिमम रिफ्रेश रेट मिलता है। मीडियाटेक की MiraVision technology HDR video playback, hardware-accelerated AV1 encoding, और AI picture upscaling को भी एनेबल करती है।
इमेज और वीडियो
कंपनी ने नए चिपसेट को 200 मेगापिक्सल तक के इमेज और 3840 x 2160 रिजोल्यूशन तक के वीडियो के सपोर्ट के साथ पेश किया है। नए चिपसेट को 32MP+16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट के साथ भी लाया गया है। यह चिपसेट HDR-ISP, video HDR, video NR, video bokeh, video EIS, AI-shutter, AI-AE, AI-AF, AI-AWB, AI-NR HDR, AI-HDR, और AI-FD फीचर्स के साथ आता है।इंटरनेट टेक्नोलॉजी
मीडियाटेक के नए चिपसेट को 2G, 3G, 4G, और 5G multi-mode, 4G carrier aggregation, 5G carrier aggregation, CDMA2000, EDGE, and TD-SCDMA जैसी cellular technologies के साथ काम करने के लिए लाया गया है।डाउनलिंक की बात करें तो चिपसेट में 4.7Gbps पीक डाउनलिंक स्पीड और 2.5Gbps पीक अपलिंक स्पीड के साथ पेश किया गया है। यह चिपसेट कई GNSS technologies और Wi-Fi 6 पर भी काम करता है।