MediaTek Dimensity 9300+ पावरफुल चिपसेट हुआ लॉन्च, AI खूबियों से है लैस
चिपसेट मेकर कंपनी मीडियाटेक ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट MediaTek Dimensity 9300+ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया चिपसेट Dimensity 9300 से अलग लेटेस्ट अपग्रेड के साथ लाया गया है। मीडियाटेक का नया चिपसेट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language models) सपोर्ट के साथ पेश हुआ है। नया चिपसेट Dimensity 9300+ अलग-अलग लार्ज लैंग्वेज मॉडल के साथ कम्पैटिबल है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चिपसेट मेकर कंपनी मीडियाटेक ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट MediaTek Dimensity 9300+ को लॉन्च कर दिया है। इस चिपसेट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है।
कंपनी का नया चिपसेट Dimensity 9300 से अलग लेटेस्ट अपग्रेड के साथ लाया गया है। नए चिपसेट के साथ कंपनी ने वन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग में सुधार पेश किया है।
इसी के साथ मीडियाटेक का नया चिपसेट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language models) सपोर्ट के साथ पेश हुआ है।
किन मायनों में खास है Dimensity 9300+
नया चिपसेट अलग-अलग लार्ज लैंग्वेज मॉडल जैसे गूगल के जेमिनी नैनो (Google Gemini Nano) और मेटा के Llama 2 और 3. (Meta Llama 2 and 3) के साथ कम्पैटिबल है।
मीडियाटेक का दावा है कि कंपनी ने नए चिपसेट को ब्रॉड LLM कम्पैटिबिलिटी के साथ खुद की वन-डिवाइस फ्यूजन टेक्नोलॉजी (Low-Rank Approximation) के साथ तैयार किया है।
इस चिपसेट वाले स्मार्टफोन के साथ यूजर्स जनरेटिव एआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ कर सकेंगे।