Lawrence Bishnoi की फोटो वाली टी-शर्ट बेचना मीशो और फ्लिपकार्ट को पड़ रहा भारी, खूब हो रही आलोचना
फ्लिपकार्ट और मीशो पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट की बिक्री को लेकर इन्हें खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। दरअसल कुछ दिन से यहां गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट की बिक्री हो रही है। अब इस मामले पर मीशो की प्रतिक्रिया भी आई है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि प्रोडक्ट को रिमूव कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और मीशो पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के फोटो वाली टी-शर्ट की बिक्री हो रही है। लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेचने की वजह से इन प्लेटफॉर्म को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उनका कहना है कि ऐसा करके ये ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अपराधियों का महिमामंडन कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। फ्लिपकार्ट और मीशो पर लिस्टेड टी-शर्ट में कई ऐसे प्रोडक्ट भी थे, जो बच्चों के लिए थे।
मीशो का आया बयान
टी-शर्ट की बिक्री को लेकर मीशो का आधिकारिक बयान भी आया है। ऑफिशियल स्टेटमेंट कहा गया है कि इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से रिमूव कर दिया गया है। 'हम सुरक्षित और विश्वसनीय खरीदारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है'। इन टी-शर्ट पर न सिर्फ गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का फोटो लगा है बल्कि, गैंगस्टर भी लिखा हुआ है। इनकी कीमत 145 रुपये से 200 रुपये के बीच है।भले ही फ्लिपकार्ट और मीशो ने इन प्रोडक्ट को रिमूव कर दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनकी खूब आलोचना हो रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ये टी-शर्ट 249 रुपये में बेची जा रही हैं। कुछ डिजाइन में बिश्नोई की नारंगी टी-शर्ट और काली हुडी पहने हुए एक इमेज है।
जमकर आ रहे यूजर रिएक्शन
इस पर यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह की टी-शर्ट बेचना बच्चों और आम लोगों के बीच गैंगस्टर का महिमामंडन करना है। एक यूजर ने लिखा “मीशो और इसी तरह की वेबसाइटों पर शर्म आती है। शर्म आती है!” एक व्यक्ति ने लिखा। “मीशो को डी-प्लेटफॉर्म किया जाना चाहिए,” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "तो मीशो गैंगस्टर्स को पसंद करता है और बच्चों के कपड़ों पर उन्हें बढ़ावा देता है। वाह!"कुख्यात गेंगस्टर है लॉरेंस विश्नोई
लॉरेंस विश्नोई अंडरवर्ल्ड का जाना-माना नाम है। इसके नाम देशभर में फिरोती और मर्डर के बहुत से मामले दर्ज हैं। हालिया दिनों में बात करें तो एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई ग्रुप ने ली है। इससे पहले 20022 में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इसी गैंग का हाथ था। इसके अलावा बहुत से से ऐसे मामले हैं..., जिनमें लॉरेंस विश्नोई का हाथ रहा है।
यह भी पढ़ें- Vivo और iQOO के स्मार्टफोन को मिला Funtouch OS 15 अपडेट, AI फीचर्स बदलेंगे फोन चलाने का अंदाज