Meizu 16Xs आज चीन में किया जाएगा लॉन्च, ऑनलाइन लीक हुए कैमरा सैम्पल्स
Meizu 16Xs चीन में आज लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन के लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन कुछ कैमरा सैम्पल्स देखने को मिले हैं।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Meizu 16Xs चीन में आज लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन के लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन कुछ कैमरा सैम्पल्स देखने को मिले हैं। इसी के साथ फोन के दो बैक पैनल भी लीक हुए हैं। एक Weibo ब्लॉगर ने Meizu 16Xs के दो कैमरा सैम्पल्स पोस्ट किए हैं। इससे पता चलता है की फोन सुपर वाइड एंगल लेंस को सपोर्ट करेगा। सैंपल इमेज में फोन से रेगुलर शॉट की तुलना में दोगुना एरिया कवर कर रहा है। इसी के साथ इमेज में डिटेलिंग और कलर रिप्रोडक्शन अच्छा है।
पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Meizu 16Xs में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसमें 48MP के साथ LED फ्लैश, Sony IMX586 सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाईड-एंगल शूटर और 5MP सेंसर दिया गया है। सेल्फीज के लिए, फोन में 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसी के साथ फोन के दो बैक पेनल्स ब्लैक और पिंक/रेड ग्रेडिएंट में ऑनलाइन दिखे हैं। TENAA लिस्टिंग के अनुसार, ब्लैक, चारकोल और ग्रेडिएंट ब्लू कलर वैरिएंट्स आएंगे।
Meizu 16Xs को GeekBench पर लिस्ट किया गया था, जिसमे यह सामने आया था की फोन में 1.71GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। उम्मीद है की फोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया जाएगा। फोन में 6GB रैम होगी और फोन Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Galaxy J8 और Galaxy J6 को अगर आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इन लिंक्स पर जाकर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे।
पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 6.2 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 4000mAh के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। Meizu 16Xs में 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ नहीं आएगा।
अगर आप नोकिया के सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर जाकर खरीद सकते हैं। Nokia 5.1, Nokia 3.1 Plus और Nokia 6.1 Plus को खरीदने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें। यह भी पढ़ें:
Flipkart Month-End Mobiles Fest: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ₹37,000 रुपये तक का डिस्काउंटRedmi 7A की कीमत और उपलब्धता का हुआ खुलासा, 6 जून से चीन में शुरू होगी सेल
BSNL के इन यूजर्स को मिलेगा अनिलिमिटेड डाटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप