Move to Jagran APP

Meta ने Facebook और Instagram के लिए नए फीचर्स का किया एलान, EU के Digital Services Act के तहत होंगे बदलाव

पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए कुछ नए फीचर्स का एलान किया है। दरअसल मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नियमों में पारदर्शिता लाने के लिए के नए फीचर्स को पेश करने जा रहा है। दोनों प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स यूरोपीय संघ के डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत लाए जा रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 23 Aug 2023 08:07 AM (IST)
Hero Image
Meat ने Facebook और Instagram के लिए नए फीचर्स का किया एलान
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए कुछ नए फीचर्स का एलान किया है। दरअसल, मेटा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर नियमों में पारदर्शिता लाने के लिए के नए फीचर्स को पेश करने जा रहा है।

यह नए फीचर्स यूरोपीय संघ के डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत लाए जा रहे हैं। यूरोपियन यूनियन में काम करने वाली सभी टेक कंपनियों को 28 अगस्त से पहले डीएसए (Digital Services Act) का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है।

यूजर्स के लिए क्रोनोलोजिकल फीड की होगी सुविधा

यूरोपियन यूनियन के डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम में यूजर्स को क्रोनोलोजिकल फीड (Chronological feed) की सुविधा देने जा रहा है।

क्रोनोलोजिकल फीड की सुविधा रील्स,स्टोरीज और सर्च के लिए मिलने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेंगे।

शोधकर्ताओं के लिए लाए जा रहे हैं दो नए टूल

डिजिटल सेवा अधिनियम के तहत मेटा शोधकर्ताओं के लिए दो नए टूल पेश करने जा रहा है। शोधकर्ताओं के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मेटा कंटेंट लाइब्रेरी और एपीआई की सुविधा मिलेगी।

कंटेंट लाइब्रेरी टूल की मदद से फेसबुक पर पेज, पोस्ट, ग्रुप और इवेंट के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सामग्री शामिल होगी।

एपीआई की मदद से शोधकर्ताओं को ग्राफिकल यूजर इंटरफेस पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सामग्री को सर्च, एक्सप्लोर और फिल्टर की सुविधा मिलेगी। मेटा अब उन सभी विज्ञापनों को संग्रहीत करेगा जो यूरोपियन यूनियन क्षेत्र में लोगों को लक्षित करते हैं।