Instagram और Facebook पर नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट में नहीं दिखेंगे ऐड, Meta ने पेश किया नया टूल
Meta ने एक नया टूल पेश किया है जो नुकसानदायक फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट से ऐड को दूर रखेगा। ये टूल मेटा द्वारा विज्ञापनदाताओं को किए गए वादे के तहत पेश किया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 31 Mar 2023 12:04 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। किसी भी नुकसानदायक और खराब पोस्ट को लेकर सरकार और कंपनियां भी काफी जागरूक रहती हैं। इसके चलते कंपनियां नए बदलाव करती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मेटा ने एक नया टूल पेश किया है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
बता दें कि मेटा ने बीते गुरुवार को कहा कि यह एक सिस्टम शुरू कर रहा है, जो विज्ञापनदाताओं के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विवादास्पद पोस्ट से उनकी मार्केटिंग को दूर करने की मांगों का जवाब है। ये फीचर यह निर्धारित करेगा कि उनके विज्ञापन कहां दिखाए जाते हैं।
ये सिस्टम विज्ञापनदाताओं को तीन जोखिम स्तर देता है, जिसे वे अपने विज्ञापन प्लेसमेंट के लिए चुन सकते हैं, जिसमें हथियारों के चित्रण, यौन व्यंग्य और राजनीतिक बहस जैसी संवेदनशील सामग्री वाली पोस्ट के ऊपर या नीचे प्लेसमेंट को छोड़कर विकल्प शामिल किया गया है।
मेटा देगी रिपोर्ट
मेटा विज्ञापन मापन फर्म Zefr के माध्यम से एक रिपोर्ट भी देगी, जिसमें बताया गया है कि फेसबुक विज्ञापनदाताओं को उनके विज्ञापनों के पास दिखाई देने वाले कंटेंट क्या है और इसे कैसे वर्गीकृत किया गया था।मार्केटर्स लंबे समय से अपने विज्ञापनों के ऑनलाइन दिखने पर अधिक नियंत्रण की वकालत करते रहे हैं, शिकायत करते हैं कि बड़ी सोशल मीडिया कंपनियां अभद्र भाषा, नकली समाचार और अन्य आपत्तिजनक कंटेंट के साथ विज्ञापनों को दिखाने से रोकने के लिए सही से काम नहीं करती हैं।