25 सितंबर को होगा फेसबुक का सबसे बड़ा इवेंट Meta Connect 2024, लॉन्च होंगे Quest 3S VR और Orion AR Glasses
Meta Connect 2024 इवेंट बुधवार 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। Meta का एनुअल इवेंट 25 सितंबर को आयोजित होना है। यह कंपनी का बड़ा सालाना इवेंट है जिसमें वह नए हार्डवेयर और एआई पावर्ड प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। मेटा के इस इवेंट को फेसबुक के जरिए लाइव देखा जा सकता है। उम्मीद है कि इवेंट में AR/VR डिवाइस ला सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Meta का एनुअल इवेंट 25 सितंबर को आयोजित होना है। यह कंपनी का बड़ा सालाना इवेंट है, जिसमें वह नए हार्डवेयर और एआई पावर्ड प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस इवेंट में कंपनी वीयरेबल टेक मार्केट में कई सारे नए डिवाइस लॉन्च कर सकती है। यहां हम आपको इस इवेंट में कंपनी की ओर से लाए जाने वाले नए प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Meta Connect 2024: कब है इवेंट
Meta Connect 2024 इवेंट बुधवार, 25 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को फेसबुक के जरिए लाइव देखा जा सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इवेंट में AR/VR डिवाइस ला सकती है।
Orion AR Glasses
Meta अपने इवेंट में पहला ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास पेश करेगा। कंपनी में इसका इंटरनल नाम ‘Orion AR Glasses’ रखा है। इसे लेकर सामने आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Meta Quest जैसे फीचर्स के साथ सीमलेस ऑग्मेंटेड रियलिटी एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। यह होलोग्राफिक डिस्प्ले, माइक्रोफोन, कैमरा और एआई इंटेग्रेशन से लैस होगा।मेटा ने इस डिवाइस के लिए Ray-Ban के पेरेंट कंपनी EssilorLuxottica के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी इसे प्रीमियम प्राइस में लॉन्च करेगी।
Meta Quest 3S
Apple Vision Pro के बाद Meta ने अफोर्डेबल VR हेडसेट Quest 3S को लॉन्च करने का एलान किया था। उम्मीद है कि 300 डॉलर (करीब 25,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। यह हेडसेट Quest 2 को रिप्लेस करेगा। इसे लेकर बताया जा रहा है कि यह 128GB स्टोरेज के साथ आएगा।