अब स्मार्टवाच पर चला सकेंगे वॉट्सएप, गूगल ने पेश किया वीयरओएस, जानें क्या है खास
अगर आप एंड्रायड स्मार्टवाच यूजर हैं तो अब इस पर वाट्सएप का भी उपयोग कर पाएंगे क्योंकि अब गूगल वीयरओएस स्मार्टवाच के लिए उपलब्ध हो गया है। इसका मतलब है कि यूजर स्मार्टवाच पर वाट्सएप से काल मैसेज आदि रिप्लाई कर सकते हैं। यानी फोन से कनेक्ट नहीं होने पर भी आप वाच में वाट्सएप को आसानी से चला सकेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 26 Jul 2023 10:00 PM (IST)
नई दिल्ली, संतोष आनंद। दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप का उपयोग वियरेबल्स के साथ करना आसान हो गया है। मेटा ने लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म वॉट्सऐप का नया वर्जन वीयरओएस के लिए लांच कर दिया है। इससे फायदा यह होगा कि अब एंड्रायड स्मार्टवाच यूजर अलग से स्मार्टवाच के लिए वॉट्सऐप को डाउनलोड और सेटअप कर सकते हैं।
फोन से कनेक्ट नहीं होने पर भी वाच में वॉट्सऐप को आसानी से चला सकेंगे। यूजर प्ले स्टोर की मदद से स्मार्टवाच में वॉट्सऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह एप वियरेबल्स के लिए गूगल के लेटेस्ट आपरेटिंग सिस्टम वीयरओएस 3 के साथ कंपैटिबल है। हालांकि अभी एपल वाचओएस स्टैंडअलोन वॉट्सऐप को सपोर्ट नहीं करता है। वीयरओएस पर वॉट्सऐप के आने से यूजर को कई तरह के फायदे मिलेंगे।
वायस मैसेज रिकार्डिंग
यूजर अब वीयरओएस स्मार्टवाच पर वॉट्सऐप का उपयोग करके वायस मैसेज रिकार्ड कर सकते हैं। साथ ही, उसे साझा करने के साथ सुन भी सकते हैं।कनेक्ट रहने की जरूरत नहीं
यदि आपकी वाच में सेलुलर कनेक्टिविटी है, तो वॉट्सऐप एप स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बिना काम करने में सक्षम होगा। इसका मतलब है कि वॉट्सऐप एप का वाच वर्जन फोन बंद होने पर भी मैसेज को प्राप्त कर सकेगा और भेज सकेगा।क्विक रिप्लाई़
आमतौर पर स्मार्टवाच पर टाइप करना स्मार्टफोन जितना आसान नहीं होता है। मगर चीजों को आसान बनाने के लिए वॉट्सऐप में कुछ प्री-रिप्लाई आंसर हैं, जैसे कि ओके, फाइन, थैंक्स आदि। इनका उपयोग तुरंत रिप्लाई देने के लिए किया जा सकता है।