Metaverse Standards Forum: Meta, माइक्रोसॉफ्ट, एपिक गेम्स फोरम में शामिल, ऐपल, स्नैपचैट नहीं होंगी हिस्सा
मेटा माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां उभरती हुई मेटावर्स कॉन्सेप्ट का निर्माण करने और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक फोरम बनाया है जो कंपनियों की नई डिजिटल दुनिया को एक-दूसरे के अनुकूल बना देगा। लेकिन ऐपल और स्नैपचैट जैसी कंपनी मेटावर्स स्टैंडर्ड्स फोरम का हिस्सा नहीं है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 08:05 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एपिक गेम्स जैसी कंपनियों ने मेटावर्स में अपनी पकड़ बनाने के लिए मेटावर्स स्टैंडर्ड्स फोरम का हिस्सा बनी है। हालांकि कुछ कंपनियां ऐसी थी, जो इस फोरम का हिस्सा नहीं है। इसमें सबसे पहला नाम ऐपल का है।आइये इसके बारें में जानते हैं।
जैसे-जैसे तकनीकी कंपनियां वर्चुअल और ऑग्मेटेड रिएलिटी प्रोडक्ट विकसित कर रही हैं, कुछ निरीक्षण समूह उद्योग को एक ही पेज पर रखने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से सबसे नया मेटावर्स स्टैंडर्ड्स फोरम है, जिसका उद्देश्य ओपन इंटरऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देना है, जिससे डेवलपर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर निर्माण करना आसान हो सके।
बता दे कि इस फोरम में पहले से ही कुछ प्रमुख कंपनियां जैसे मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, एपिक गेम्स, एडोब, Nvidia, सोनी, Unity शामिल हैं। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो इसका हिस्सा नहीं है। इनमें Niantic, Apple, Roblox और Snapchat जैसी कंपनियां शामिल हैं, जो कंज्यूमर मेटावर्स प्रोडक्ट का निर्माण भी कर रही हैं। मेटावर्स स्टैंडर्ड्स फोरम को फ्री में जॉइन किया जा सकता है और हैकथॉन और ओपन सोर्स टूलिंग पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहा है।
ग्लोबल अफेयर्स के मेटा प्रेसिडेंट निक क्लेग ने पिछले महीने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि इंटरनेट की तरह, मेटावर्स एक इंटरकनेक्टेड सिस्टम होगा जो राष्ट्रीय सीमाओं को पार करेगा इसलिए इसे सार्वजनिक और निजी मानकों, मानदंडों और नियमों का एक वेब बनाने की जरूरत होगी ताकि इसे अधिकार क्षेत्र में संचालित किया जा सके। इस तरह के कंसोर्टियम केवल तभी प्रभावी होते हैं, जब पर्याप्त कंपनियां अपने स्टैडर्ड्स को अपनाती हैं।
AI कंटेंट मॉडरेशन कंपनी स्पेक्ट्रम लैब्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी टिफ़नी जिंग्यु वांग ने इस साल की शुरुआत में Oasis कंसोर्टियम लॉन्च किया था। इसने गेमिंग और सामाजिक कंपनियों से सुरक्षा के लिए अपने वादे को बनाए रखने के प्रयास में, ओएसिस कंसोर्टियम ने यूजर सेफ्टी स्टैंडर्ड्स की एक लिस्ट बनाई, जिसके एक इंडस्टी स्टैंडर्ड बनने की उम्मीद की जा सकती है। मेटावर्स स्टैंडर्ड्स फोरम का नेतृत्व ख्रोनोस ग्रुप द्वारा किया जाता है, जो AR / VR, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग पर काम करने वाला एक गैर-लाभकारी संघ है।