Meta ने 2 करोड़ से अधिक Instagram और facebook कंटेंट पर की कार्रवाई, अकाउंट हैकिंग की सबसे ज्यादा शिकायत
मेटा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram के लगभग 2.29 करोड़ कंटेंट के खिलाफ कर्रवाई की है। यह आंकड़े नवंबर महीने के हैं और ज्यादातर मामले फेसबुक से जुड़े हैं। इंस्टाग्राम के मामले में सबसे ज्यादा शिकायत अकाउंट हैकिंग को लेकर थी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 22 Dec 2022 02:59 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया दिग्गज मेटा ने नवंबर में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भारतीय यूजर्स द्वारा क्रिएट किए गए 2.29 करोड़ से अधिक कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की। इसकी जानकारी कंपनी ने गुरुवार को जारी की गई इंडिया मंथली रिपोर्ट में दी। इस रिपोर्ट में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने फेसबुक पर 1.95 करोड़ से अधिक कंटेंट और इंस्टाग्राम पर 33.9 लाख कंटेंट पर कार्रवाई की।
स्पैम कंटेंट पर भी हुई कार्रवाई
बता दें कि कंपनी ने 1.49 करोड़ से अधिक स्पैम कंटेंट पर भी कार्रवाई की, जिसके बाद फेसबुक पर "एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टिविटी" से संबंधित 18 लाख कंटेंट, "हिंसक और ग्राफिक कंटेंट" आदि से संबंधित 12 लाख कंटेंट थे।
वहीं इंस्टाग्राम पर मेटा ने आत्महत्या औरइंस्टाग्राम पर मेटा ने आत्महत्या और सेल्फ इंजरी यानी की खुद को चोट पहुंचाने से संबंधित 10 लाख कंटेंट, हिंसक सामग्री से संबंधित 7.27 लाख कंटेंट, 7.12 लाख एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्टिविटीकंटेंट, 4.84 लाख धमकाने या उत्पीड़न से संबंधित कंटेंट और 2.25 लाख ऐसे कंटेंट थे जो कि प्लेटफॉर्म के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हैं।यह भी पढ़ें - न गवाएं मौका! Samsung के इस फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, पा सकते हैं 20000 रुपये तक छूट