Move to Jagran APP

16 दिन की बैटरी लाइफ और 150 से ज्यादा ट्रेंनिग मोड्स के साथ पेश हुआ Mi Band 8, मिल रहा बहुत कुछ खास

Mi Band 8 शाओमी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए को पेश किया है। Mi Band 8 के वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने बैंड को दो वेरिएंट NFC और non-NFC में पेश किया है। नया एमआई बैंड दो रंगों में लाया गया है।( फोटो- शाओमी)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 20 Apr 2023 09:54 AM (IST)
Hero Image
Mi Band 8 Price Features Battery, Pic Courtesy- xiaomi
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी शाओमी ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए Mi Band 8 को भी पेश किया है। कंपनी ने नए प्रॉडक्ट को पुराने के मुकाबले कई नए बदलावों और सुधार के साथ पेश किया है। आइए कंपनी के नए डिवाइस Mi Band 8 के फीचर्स और कीमत पर एक नजर डाल लें-

दो वेरिएंट में लाया गया है Mi Band 8

Mi Band 8 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने बैंड को दो वेरिएंट NFC और non-NFC में पेश किया है।

NFC बैंड को CNY 299 यानी 3,600 रुपये में लाया गया है, जबकि non-NFC बैंड वेरिएंट को CNY 239 यानी 2800 रुपये में लाया गया है।

दो रंगों में लाया गया है Mi Band 8

शाओमी ने नए एमआई बैंड 8 को दो रंगों Light Gold और Bright Black में पेश किया है। डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने Mi Band 8 में 1.62 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया है।

यह 192 x 490 पिक्सल के रिजोल्यूशन के साथ आती है। स्क्रीन की डेनसिटी की बात करें तो यह 326 ppi और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

150 से ज्यादा ट्रेंनिग मोड्स और स्मार्ट हेल्थ फीचर्स

कंपनी ने Mi Band 8 में 150 से ज्यादा ट्रेंनिग मोड्स और स्मार्ट हेल्थ फीचर्स पेश किए हैं। बैंड में यूजर के लिए SpO2 tracking, heart-rate monitoring, sleep monitoring और menstrual tracking जैसे फीचर्स को लाया गया है। Mi Band 8 Android version 6.0, iOS 12.0 और इससे ऊपर के वर्जन के लिए काम करता है।

16 दिन की बैटरी लाइफ

बैटरी की बात करें तो Mi Band 8 में 190mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर को Always-on display mode जैसे फीचर भी मिलते हैं। कंपनी का बैटरी को लेकर दावा है कि यह नॉर्मल मोड में 16 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लाया गया है।

वहीं दूसरी ओर Always-on-Display mode फीचर में डिवाइस 5 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का यह प्रोडक्ट 5ATM वाटर रेजिस्टेंट बॉडी के साथ लाया गया है।