Move to Jagran APP

Micromax का पहला 5G फोन जल्द भारत में देगा दस्तक, कंपनी ने किया ऐलान, जानिए संभावित स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन निर्माता ज्यादातर कंपनियों ने भारत में अपने 5G फोन को लॉन्च कर दिया है। वही अब इस लिस्ट में घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax का नाम जुड़ने जा रहा है। Micromax ने भारत में अपने 5G फोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Thu, 11 Feb 2021 05:27 AM (IST)
Hero Image
यह Micromax की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्मार्टफोन निर्माता ज्यादातर कंपनियों ने भारत में अपने 5G फोन को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। वही अब इस लिस्ट में घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax का नाम जुड़ने जा रहा है। Micromax ने भारत में अपने पहले 5G फोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने खुलासा किया है कि Micromax के बैंग्लोर बेस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के इंजीनियर तेजी से 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। राहुल ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि वो फिलहाल Micromax के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट और इसकी टाइमलाइन के बारे में कोई खुलासा नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फोन को जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

बता दें कि पिछले साल शर्मा ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा था कि Micromax कंपनी एक 6GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जो हाई रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले और लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि शायद 5G फोन को 6GB रैम और हाई रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है। राहुल शर्मा की मानें, तो 5G फोन के अलावा बैंग्लोर R&D सेंटर के इंजीनियर स्मार्टफोन की एसेसरीज के निर्माण पर भी काम कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही Micromax के पहले TWS इयरबड्स को भी लॉन्च किया जाएगा। Micromax कंपनी ने भारतीय मार्केट में पिछले साल कमबैक किया था और इस दौरान Micromax In Note 1 और Micromax In 1b मॉडल को लॉन्च किया था। राहुल शर्मा ने कहा  कि Micromax In Note 1 स्मार्टफोन को अप्रैल में एंड्राइड 11 अपडेट जारी किया जाएगा। Micromax In Note 1 को पिछले साल नवंबर में एंड्राइड 10 के साथ लॉन्च किया गया था। इस दौरान दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देने का ऐलान किया था।