Micromax 18 को लॉन्च करेगा नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती
Micromax खासतौर पर एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Fri, 14 Dec 2018 03:51 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax अपना पहला नॉच डिस्प्ले फीचर वाला स्मार्टफोन 18 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इसके लिए मार्क योर कैलेंडर के नाम से सोशल मीडिया में कैंपेन चला रहा है। आपको बता दें कि Micromax ने दिवाली के मौके पर Bharat 5 Inifity एडिशन बजट रेंज में लॉन्च किया था। Micromax खासतौर पर एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। Micromax की तरफ से भेजे गए मीडिया इनवाइच में नॉच डिस्प्ले की तस्वीर लगी है। Micromax के इस फोन का मुकाबला Xiaomi Redmi 6 Pro से हो सकता है। हांलाकि, Micromax के इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। न ही इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी पता चली है।
Bharat 5 Inifity
Micromax के Bharat 5 Inifity की बात करें तो इसमें 18:9 आसपेक्ट रेश्यो के फुल एचडी इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। फोन के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। साथ ही कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। परफार्मेंस की बात करें तो फोन में 1GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को आप 5,849 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Xiaomi Redmi 6 Pro
Redmi 6 Pro के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।
इसका पहला 12 एमपी का सेंसर सोनी आईएमएक्स486 और 1.25 माइक्रोन पिक्सल से लैस है। वहीं, दूसरा 5 एमपी का सेंसर सैमसंग सेंसर से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन की परफॉर्मेंस 20 फीसद बेहतर है। साथ ही इसमें एआई अनलॉक फीचर दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।यह भी पढ़ें:
Sonakshi Sinha ने Amazon से मंगाया 18 हजार का हेडफोन, मिला लोहे का टुकड़ा
Airtel के इस नए प्लान में मिलेगा 105GB डाटा और 75 दिनों की वैलिडिटी
Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक
Airtel के इस नए प्लान में मिलेगा 105GB डाटा और 75 दिनों की वैलिडिटी
Paytm पर स्मार्टफोन समेत इन सामानों पर मिल रहा है 20 हजार रुपये तक का कैशबैक