Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

इस फीचर के साथ और भी स्मार्ट हुआ Microsoft का Bing, चुटकियों में सर्च कर पाएंगे अब सारी जानकारियां

Microsoft Adds voice interaction Feature to Bing Know How To Use This It माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए बिंग सर्च इंजन में एक नया फीचर जोड़ दिया है। इस फीचर के साथ बिंग का इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। बिंग में कंपनी ने वॉइस इंटरेक्शन का फीचर जोड़ा है। इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 29 Jun 2023 10:37 AM (IST)
Hero Image
Microsoft Adds voice interaction Feature to Bing How To Use This It

नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को लुभाने के लिए बिंग को नए बदलावों के साथ पेश कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने बिंग सर्च में एक नया फीचर जोड़ा है। नए फीचर के साथ बिंग का इस्तेमाल करना अब पहले से भी आसान हो गया है। यूजर केवल लिखकर ही नहीं, बल्कि बोलकर भी अपने सवालों के जवाब बिंग से ले सकेंगे।

बिंग में कौन-सा नया फीचर जोड़ा गया है?

दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग सर्च में वॉइस सपोर्ट फीचर को जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर अपने डिवाइस के माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर बिंग से सवाल पूछ सकता है।बिंग का नए फीचर के साथ इस्तेमाल वेब और ऐप दोनों पर किया जा सकता है।

Bing के वॉइस फीचर के लिए कौन-सी बातें जरूरी हैं?

बिंग के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए कुछ कंडिशन का होना जरूरी है। जिस डिवाइस में बिंग के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसमें माइक्रोफोन वर्क करे, यह जरूरी है।

इसके लिए माइक्रोफोन म्यूट नहीं होना चाहिए। फीचर के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस ब्राउजर को देना जरूरी होगा। बिंग के लिए यूजर के पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट का होना जरूरी है।

Bing के वॉइस फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले क्रोम या एज ब्राउजर से Bing.com पर विजिट करना होगा।
  • अब बिंग के इस्तेमाल के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से साइन इन करना होगा।
  • टॉप पर नजर आ रहे Chat बटन पर क्लिक करना होगा।
  • chat section में बॉटम पर चैट बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • अब माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करना होगा।
  • बिंग माइक्रोफोन बटन शो करने के लिए माइक्रोफोन एक्सेस के लिए परमिशन मांग सकता है।
  • अब बिंग से आप अपने सवाल वॉइस के साथ पूछ सकते हैं।
  • बिंग से सवाल पूछने के बाद कुछ देर रुकना होगा, रिजल्ट के तौर पर बिंग टेक्स्ट शो करेगा।
  • इतना ही नहीं, टेक्स्ट शो करने के बाद बिंग इसे यूजर के लिए रीड भी करेगा।