Microsoft ने शुरू किया को-पायलट फीचर, MS Office में उपयोग कर सकेंगे GPT-4 तकनीक
माइक्रोसॉफ्ट ने 365 को-पायलट की घोषणा की है जो वर्ड एक्सेल और आउटलुक ईमेल समेत अपने ऑफिस सॉफ्टवेयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पेश करेगा। बता दें कि इसमें OpenAI के GPT-4 का उपयोग किया जाएगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 17 Mar 2023 09:33 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक गिनी जाने वाली कंपनी Microsoft ने गुरुवार को Microsoft 365 Copilot की घोषणा की, जो कंपनी के प्रोडक्टिविटी ऐप्स के लिए AI-संचालित अपग्रेड है।
इसके तहत कंपनी के ऑफिस ऐप्स यानी MS word, Excel और आउटलुक ईमेल में GPT-4 की सुविधा मिलेगी। रेडमंड फर्म का कहना है कि यह बड़े भाषा मॉडल, Microsoft ग्राफ में यूजर डाटा और कंपनी के एप्लिकेशन का उपयोग नई को-पायलट सुविधाओं को शक्ति देने के लिए करती है।
कैसे होगा मददगार ? यूजर इन ऐप्स में एआई का उपयोग करने में काम करने सक्षम होंगे, ताकि डॉक्यूमेंट स्प्रैडशीट्स को कम समय में और सही तरीके से तैयार किया जा सके। कंपनी का यह भी कहना है कि को-पायलट नियमित उपयोग के दौरान सही या गलत हो सकता है।
इन ऐप्स में मिलेगी सुविधा
गुरुवार को कंपनी के Microsoft 365 AI इवेंट के दौरान, कंपनी के अध्यक्ष और CEO सत्या नडेला ने बताया कि नया Microsoft 365 Copilot Word, Excel, PowerPoint, Outlook, Teams जैसे ऐप्स में आ रहा है। इसके लिए कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर काम किया है और यह सेवाएं स्टार्टअप की GPT-4 तकनीक का उपयोग करती है। नाडेला ने ट्विटर पोस्ट के जरिये भी इसकी जानकारी दी है।कर सकते हैं ये काम
Microsoft ने वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन और मीटिंग्स के लिए अपने ऐप्स में आने वाले अलग-अलग फंक्शन की जानकारी दी। इनमें पर्सनलाइज्ड इमेज और मैसेज का उपयोग कर सकते है या अपने किसी इवेंट के लिए स्पीच तैयार कर सकते हैं। बता दें कि को पायलेट प्राकृतिक भाषा के आदेशों के आधार पर आपके लिए ईमेल भी तैयार कर सकता है, या किसी खास डॉक्यूमेंट के लिए ड्राफ्ट भाी तैयार कर सकता है।
कंपनी का यह भी कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सेवाओं में इंटीग्रेट किए गए को-पायलेट सर्विस में इनबिल्ट सेफगार्ड हैं। इसका मतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से भी ये सेवा बेहतर है।