Move to Jagran APP

Microsoft भी लाया Google वाला फीचर, मीटिंग के दौरान नहीं होगी अब ऑडियो-वीडियो से जुड़ी परेशानी

माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के लिए मीटिंग ऐप में ऑडियो- वीडियो फीचर को ऐड कर रहा है। इस फीचर को शुरुआती फेज में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) में माइक्रोसॉफ्ट 365 इनसाइडर्स और टीम टीम्स पब्लिक प्रिव्यू यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है। इस नए फीचर के साथ माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स मीटिंग के दौरान बिना किसी परेशानी के ऑडियो-वीडियो सेटिंग को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 25 Jan 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
माइक्रोसॉफ्ट मीटिंग ऐप में जुड़ा नया फीचर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के लिए मीटिंग ऐप में ऑडियो- वीडियो फीचर को ऐड कर रहा है।

इस फीचर को शुरुआती फेज में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) में माइक्रोसॉफ्ट 365 इनसाइडर्स और टीम टीम्स पब्लिक प्रिव्यू यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है।

ऑडियो- वीडियो सेटिंग होगी आसानी से कंट्रोल

इस नए फीचर के साथ माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स मीटिंग के दौरान बिना किसी परेशानी के ऑडियो-वीडियो सेटिंग को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे।

इस फीचर के साथ मैक यूजर्स को डिवाइस सेलेक्शन को लेकर कुछ परेशानी आ सकती है। हालांकि, इस परेशानी को भी जल्द दूर किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।

कंपनी का कहना है कि इस नए फीचर के बाद यूजर्स को बहुत से सेटिंग ऑप्शन को नेविगेट करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

यूजर मीटिंग के दौरान अपनी जरूरत के मुताबिक की एवी फीचर्स को तुरंत एक्सेस कर सकता है। सेटिंग के क्विक एक्सेस के लिए यूजर को मीटिंग टूलबार में सिंगल टच की जरूरत भर होगी।

एडिशनल ऑप्शन को यूजर्स साइड पैनल से एक्सेस कर सकता है।

ये भी पढ़ेंः Oppo Reno11 5G: 8GB रैम और 50MP कैमरा वाले फोन की आज लाइव हो रही पहली सेल, चेक करें कीमत

फीचर को कैसे करें एक्सेस

  • मीटिंग के दौरान, कैमरा बटन के साथ डाउनवार्ड ऐरो या मीटिंग टूलबार में माइक बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • साइड पैनल को ओपन करने के लिए मेन्यू के बॉटम पर More video options link या More audio options link पर क्लिक कर सकते हैं।
  • मीटिंग टूलबार में More actions button के साथ भी इन सेटिंग्स को एक्सेस कर सकते हैं। यहां Audio settings or Video effects and settings पर क्लिक कर सकते हैं।
मालूम हो कि गूगल का ऑनलाइन वीडियो कॉल्स, मीटिंग्स और कॉन्फ्ररेंसिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट (Google Meet) में भी कुछ नए फीचर्स को रोलआउट किया जा रहा है।

इन फीचर्स में वीडियो इफैक्ट्स, स्टूडियो लाइटिंग, अच्छी ऑडियो क्वालिटी के लिए स्टूडियो साउंड जैसे फीचर्स शामिल हैं।