Microsoft ने ChatGPT के साथ पेश किया Bing और Edge का नया वर्जन, जानिए अब तक की सभी जरूरी बातें
Microsoft ने अपने Bing और edge के नए वर्जन को पेश किया है। इसमें एक एडवांस AI मॉडल जोड़ा गया है जो ChatGPT पर आधारित है।हम आपको इससे जुड़े सभी पहलूओं और फायदों के बारे में बता रहे हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 09 Feb 2023 11:05 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पिछले कुछ दिनों से टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक शब्द बार-बार दोहराया जा रहा है, वह है ChatGPT। लॉन्च के साथ ही इस प्लेटफॉर्म ने एक बड़ा यूजर बेस तैयार कर लिया है। दूसरी कंपनियों के लिए ये बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसलिए गूगल ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपने AI सिस्टम Bard को पेश किया है। हालांकि यह अभी एक्सपर्ट टेस्टिंग फेज में है, लेकिन इसे जल्द ही आमलोगों के लिए पेश किया जाएगा।
उधर Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing और Edge के नए वर्जन को पेश किया है। ये दोनों ही प्लेटफॉर्म ChatGPT आधारित अपडेट के साथ आ रहे हैं। आज हम इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों को जानेंगे।
Bing और Edge एडवांस AI मॉडल
Microsoft ने ChatGPT निर्माता ओपनएआई के साथ साझेदारी के माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट बिंग और एज को अपडेट करने के लिए ज्यादा एडवांस AI मॉडल जोड़ा है। ChatGPT जैसे मॉडल को जोड़ने के बाद Bing और Edge के बहुत से पहलुओं में बदलाव किया गया है।यह भी पढ़ें - अब तक नहीं बना है Voter ID कार्ड तो न हों परेशान, इन स्टेप्स को फॉलो कर मिनटों में हो जाएगा काम
Bing में हुए ये अपडेट
Bing में सामान्य तौर पर आपको चार क्षेत्रों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें सर्च, आंसर, चैट और क्रिएट शामिल किए गए हैं। पहला अपडेट नए सर्च बॉक्स में है। अब टिपिकल लंबे वन लाइन बार की जगह एक बॉक्स जैसा आकार होगा, जिसमें 1000 कैरेक्टर्स की सीमा तय की गई है।
इसी तरह कंपनी ने उत्तर में भी बदलाव किया गया है। जब आप अपनी क्वेरी सबमिट करते हैं, तो अब जो भी रिजल्ट आते हैं, वो पहले से थोड़ा अलग तरीके से दिखाई देते हैं। जहां बाईं ओर आपके विशिष्ट "Answers" वाला एक कॉलम है, वहीं दाईं ओर एक बॉक्स है, जो बताता है कि सिस्टम ने उन उत्तरों को कैसे पाया और चैट भी शुरू करता है।
बता दें कि यह बॉक्स एआई आधारित है और रियल टाइम में दिखाई देने वाले टेक्स्ट, एनीमेशन के साथ और एआई के स्पष्टीकरण के साथ आता है। अगर आप इसे नहीं देखना चाहते हैं तो आपको "Stop Responding" बटन भी मिलता है।