Microsoft Build 2023: Windows Copilot से लेकर ChatGPT तक ये हुए एलान, जानिए खास बातें
Microsoft Build 2023 माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए बिल्ड 2023 इवेंट में कई बड़े एलान किए हैं। इस आर्टिकल में कंपनी के बिल्ड 2023 इवेंट से जुड़ी सभी खास बातों को बता रहे हैं। (फोटो- जागरण फाइल)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 24 May 2023 04:42 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स के लिए बिल्ड 2023 इवेंट में कई बड़े एलान किए हैं। यह इवेंट कल से शुरू हो चुका है। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने इस इवेंट में कई माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट को लेकर जानकारी दी है।
कंपनी ने इवेंट में Azure AI Service, ChatGPT में Bing, Microsoft Copilot, Microsoft 365 और Microsoft Edge को लेकर अपडेट दिया है। इस आर्टिकल में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किए गए एलानों को ही लिस्ट कर रहे हैं।
विंडोज कोपाइलट को लेकर कंपनी ने दी ये जानकारी?
माइक्रोसॉफ्ट ने एलान किया है कि विंडोज 11 यूजर्स के लिए विंडोज कोपाइलट लाया जा रहा है। पीसी प्लेटफॉर्म पर यह पहला सेट्रांलाइज्ड एआई असिस्टेंस सिस्टम होगा।इस फीचर की मदद से यूजर्स को उनके काम में बड़ी मदद मिलेगी।
बिंग चैट प्लगिन्स को लेकर कंपनी ने दिया ये अपडेट?
माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग चैट प्लगिन्स को लेकर कहा है कि इस सुविधा को विंडोस में इंटीग्रेट किया जाएगा। डेवलपर्स अपनी कस्टमर सर्विस बेहतर बनाते हुए अपने ऐप्स को विंडोज कोपाइलेट में शुरू कर सकेंगे।