Microsoft ने किया नए फीचर का एलान, Windows 11 पीसी से iPhone कनेक्ट करना हुआ आसान
Phone Link for iOS माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज 11 यूजर्स के लिए एक नए फीचर का एलान किया है। विंडोज 11 यूजर्स अब आईफोन को भी पीसी से कनेक्ट कर सकेंगे। फीचर की मदद से यूजर कॉल मैसेजिंग का लाभ उठा सकेंगे। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 16 May 2023 04:18 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज यूजर्स के लिए आईओएस फोन लिंक फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। विंडोज यूजर्स इस अपडेट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। दरअसल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कंपनी की यह सुविधा पहले से ही मौजूद थी।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पीसी को एंड्रॉइड डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए भी यह फीचर रोलआउट कर दिया है।
किन सुविधाओं का कर सकते हैं इस्तेमाल
माइक्रोसॉफ्ट ने साफ किया है कि आईफोन यूजर्स नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आईओएस वर्जन में अभी केवल कुछ बेसिक सुविधाओं को ही लाया गया है।आईफोन यूजर्स अपने फोन को विंडोज 11 पीसी से कनेक्ट कर कॉल्स, मैसेज और कॉन्टेक्ट का ही एक्सेस ले सकेंगे।
पीसी के जरिए देखी जा सकेंगी आईफोन में मौजूद पिक्चर्स
कंपनी के नए फीचर के साथ विंडोस फोटोज एप्लिकेशन में आईक्लाउड फोटो का भी इंटीग्रेशन मिलेगा। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स अपने फोन की पिक्चर्स को अपने पीसी में देख सकेंगे।दरअसल बीते महीने ही माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए भी फोटोज लिंक ऐप को रोलआउट किया था। कंपनी ने जानकारी दी है कि नए फीचर को 85 देशों में 39 भाषाओं के साथ रोलआउट किया जा रहा है। नए आईफोन इंटीग्रेशन की बात करें तो आईओएस में यह इमेज और वीडियो शेयरिंग, ग्रुप मैसेजिंग और मैसेजिंग के फीचर के साथ नहीं आता है।