Move to Jagran APP

Crowdstrike Outage के बाद माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस दोबारा हुई ठप! कंपनी बोली- हम कर रहे हैं जांच

इस महीने जुलाई में क्राउडस्ट्राइक आउटेज से दुनिया भर में अलग-अलग सेक्टर का कामकाज ठप हो गया था। इसी कड़ी में क्राउडस्ट्राइक आउटेज के बाद माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस को लेकर यूजर्स को परेशानी आ रही है। यूजर्स खराब सर्विस को लेकर शिकायतें कर रहे हैं। कंपनी ने भी माइक्रोसॉफ्ट 365 में आ रही इन परेशानियों को स्वीकारा है और इस परेशानी को लेकर अपडेट जारी किया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:27 AM (IST)
Hero Image
Crowdstrike Outage के बाद फिर ठप माइक्रोसॉफ्ट सर्विस
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्राउडस्ट्राइक आउटेज के बाद दोबारा माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप्प हो चुकी हैं। माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस को लेकर यूजर्स को परेशानी आ रही है। यूजर्स खराब सर्विस को लेकर शिकायतें कर रहे हैं। कंपनी ने भी माइक्रोसॉफ्ट 365 में आ रही इन परेशानियों को स्वीकारा है और इस परेशानी को लेकर अपडेट जारी किया है।

कंपनी कर रही आउटेज को लेकर जांच

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जानकारी दी है कि कंपनी ऑफिस एप्लीकेशन और सर्विस में आउटेज को लेकर जांच कर रही है। कंपनी ने सोशल नेटवर्क एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह समस्या कई माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस और फीचर्स को प्रभावित कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट 365 में कंपनी के प्रोडक्टिविटी एप्लिकेशन जैसे आउटलुक, वर्ड और एक्सेल शामिल हैं।

आउटेज पर माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट अपडेट

कंपनी ने आउटेज को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए कहा है कि हम वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट 365 सर्विस को लेकर एक्सेस इशू और खराब परफोर्मेंस की जांच कर रहे हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारियां एडमिन सेंटर में MO842351 के तहत पाई जा सकती हैं।

कंपनी का कहना है कि हमने यूजर्स को राहत देने के लिए शमन लागू किया है और यूजर्स अनुरोधों को पुनर्निर्देशित किया है। हम समाधान की पुष्टि करने के लिए सेवा की निगरानी कर रहे हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी https://status.cloud के तहत पाई जा सकती है। हम http://status.cloud.microsoft से जुड़ी परेशानियों से अवगत हैं।

ये भी पढ़ेंः Crowdstrike जैसे आउटेज से फिर थम सकती है दुनिया, Microsoft बोला - इसे कंट्रोल करना किसी के बस में नहीं

बीते दिनों क्राउडस्ट्राइक आउटेज से थमी थी दुनिया

मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में, साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक होल्डिंग्स इंक द्वारा एक खराब सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी किए जाने के बाद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लगभग 8 मिलियन कंप्यूटर क्रैश हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः CrowdStrike Outage से 5.4 बिलियन डॉलर का हुआ नुकसान, 19 जुलाई को वैश्विक स्तर पर आई थी दिक्कत