MS Paint में मिलेंगे Photoshop जैसे खास फीचर, यूजर्स को मिलेगा बेस्ट एक्सपीरियंस
Microsoft ने अपने यूजर्स को बेहतर इमेज बनाने में मदद करने के लिए MS Paint में दो नए फीचर जोड़े है। इसमें ट्रांसपेरेंसी और लेयर जैसी एडवांस फ़ोटोशॉप सुविधाएं है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी कि वह पेंट ऐप के लिए एक अपडेट रोल आउट करना शुरू कर रहे हैं। यह पेंट में खास फोटोशॉप फीचर को लाएगा।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 21 Sep 2023 11:07 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft की बहुत सी ऐसी सुविधाएं होती है, जो हमारे लिए जरूरी होती है । खासकर अगर आप ऑफिस में काम करने वाले इंसान है तो ये फीचर आपके बहुत काम आते हैं। ऐसी ही एक सर्विस MS Paint भी है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट पेंट भी कहा जाता है ।
इसकी मदद से आप किसी भी इमेज को एडिट करके बेहतर बना सकते हैं। अब कंपनी इसे दो नए इमेज एडिटिंग फीचर के साथ अपडेट कर रही है, जो यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट के फ्री ग्राफिक्स मैनीपुलेशन टूल का उपयोग करके इमेज को सही और बेहतर ढ़ग से एडिट करने देगा।
इसके अलावा यूजर Adobe फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की तरह लेयर्स का उपयोग करके इमेज को एडिट करने में सक्षम होंगे। यह MS पेंट को ट्रांसपेरेंट इमेज के साथ काम करने और एडिट होने के बाद उन्हें सेव रखने देगा। यह सुविधाएं बाद में Windows 11 चलाने वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकती है।
यह भी पढ़ें - Windows 11 यूजर्स को मिला नया फीचर, बस एक क्लिक से गायब हो जाएगी इमेज का बैकग्राउंड
ब्लॉग पोस्ट में मिली जानकारी
हाल ही में विंडोज इनसाइडर ब्लॉग पोस्ट में पता चला कि कंपनी के लगभग 40 साल पुराने कंप्यूटर प्रोग्राम को लेयर्स के सपोर्ट के साथ अपडेट किया गया है। अब यूजर कैनवास पर लेयर जोड़ने, हटाने और मैनेज करने में सक्षम होंगे।