Blue Screen of Death से यूजर्स को हो रही है परेशानी पर Microsoft ने दिया जवाब, कहा- जल्द बहाल होंगी सेवाएं
Microsoft Global Outage Blue Screen of Death की वजह से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम अचानक से शुरू होकर फिर बंद हो जाता है। इस एरर का एयरलाइन्स के साथ बैंकिंग सर्विस पर भी असर पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कंपनी इस एरर को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर फिलहाल Blue Screen of Death का सामना कर रहे हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम अचानक से बंद हो जाता है और फिर चालू हो जाता है। माइक्रोसॉफ्ट की इस एरर से Microsoft की 365 ऐप्स और कई सेवाएं सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है।
आज सुबह से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस में खराबी शुरू हो गई। इस खराबी का असर भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई और देशों में देखने को मिल रहा है। कई कंपनियां एयरलाइंस, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के काम पर इसका असर पड़ा है।Blue Screen of Death से संबंधित कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन रिकवरी पेज की फोटो शेयर की। इस फोटो में विंडोज सही ढंग से लोड नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- क्यों ठप हुआ Microsoft सर्वर: पूरी दुनिया में अफरा-तफरी, कई बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद
माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा
Blue Screen of Death की वजह से यूजर को हो रही परेशानी पर माइक्रोसॉफ्ट ने जवाब दिया। कंपनी ने कहा कि वह इस एरर को सही करने का कोशिश कर रही है। कंपनी सर्वोच्च प्राथमिकता और तत्परता के साथ सर्विस को पुनः शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। कंपनी ने बताया कि उनकी सर्विस में सुधार हो रहा है ।