Microsoft भी लाया Video AI टूल VASA-1, फोटो से तैयार करेगा रियल लाइफ एक्सप्रेशन वाले वीडियो
टेक दिग्गज Microsoft ने एआई वीडियो (AI Video) जेनरेटर टूल पेश किया है। इस टूल का नाम VASA-1 (विजुअल इफेक्टिव स्किल ऑडियो) है जो कंपनी टॉप एंड एआई टूल है। यह इंसानों के फेशियल एक्सप्रेशन को बड़े बारीकी से क्रिएट करता है। इस टूल की मदद से यूजर्स किसी भी इंसान की फोटो से पूरा वीडियो तैयार कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग के चलते टेक कंपनियां नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही OpenAI और Google ने अपने-अपने AI मॉडल लॉन्च किए थे, जिनकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट से वीडियो जनरेट कर सकते थे।
अब Microsoft ने भी AI वीडियो जेनरेटर मॉडल पेश कर दिया है। इसका नाम VASA-1 है। इस टूल की मदद से यूजर्स सिर्फ किसी की फोटो से पूरा वीडियो तैयार कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इस एआई टूल के कुछ सैंपल भी शेयर किए हैं, जो काफी शानदार हैं।
Microsoft VASA-1 AI वीडियो जेनरेटर टूल
- माइक्रोसॉफ्ट का एआई वीडियो जेनरेटर टूल VASA-1 का पूरा नाम विजुअल इफेक्टिव स्किल ऑडियो है, जो टॉप एंड एआई टूल है जो इंसानों के फेशियल एक्सप्रेशन को बड़े बारीकी से क्रिएट करता है। इसके साथ ही यह टूल किसी की फोटो से वीडियो तैयार करने में कैपेबल है।
- माइक्रोसॉफ्ट का एआई टूल एक इंसान की फोटो से अलग-अलग भाव-भंगिमा वाले वीडियो तैयार कर सकते है। यह एआई टूल होठ, नाक, माथे और चेहरे की मांसपेसियों से वीडियो तैयार करता है।
- माइक्रोसॉफ्ट ने एआई टूल VASA-1 के कुछ सैंपल वीडियो भी शेयर किए हैं। कंपनी का कहना है कि यह टूल अभी 40fps से 512×512 pixels का वीडियो क्रिएट करता है।
- इस टूल को लेकर कंपनी दावा है कि इसकी मदद से रियल लाइफ वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। यह टूल ऐसे फेशियल एक्सप्रेशन तैयार करता है, जैसा कोई इंसान असल जिंदगी में देता है।
फिलहाल लॉन्च नहीं होगा टूल
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि फिलहाल उसका इस एआई टूल या इसकी API को रिलीज करने को लेकर कोई प्लान नहीं है। VASA-1 अभी रिसर्च डेमोस्ट्रेशन स्टेज पर है। इस टूल के गलत इस्तेमाल की संभवना ज्यादा है।यह भी पढ़ें: AI पर डिटेल में स्टडी करेगा CCI, मार्केट में हेल्दी कॉम्पिटीशन बनाए रखने में अहम होगा आयोग का कदमबता दें कि कुछ दिनों पहले OpenAI ने Sora और Google ने Vids नाम से AI टूल पेश किए हैं, जो टेक्स्ट प्रॉम्ट की मदद से वीडियो जेनरेट करने में कैपेबल हैं।