Microsoft Word, Outlook और PowerPoint पर भी छाएगा ChatGPT, कंपनी ने कर ली तैयारी
माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से बड़ा ऐलान हो सकता है। कंपनी बहुत जल्द अपने पॉपुलर ऐप्स जैसे कि वर्ड आउटलुक और पावरपॉइंट के लिए चैटजीपीटी एआई टूल को पेश कर सकती है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 12 Feb 2023 11:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बहुत जल्द अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दे सकती है। कंपनी ने इसकी तैयारी कर ली है और आने वाले हफ्तों में माइक्रोसॉफ्ट खुद इसका ऐलान भी कर सकता है। दरअसल बहुत जल्द यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, आउटलुक और पावरपॉइंट में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट चैटबॉट चैटजीपीटी का फीचर पा सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट अपने पॉपुलर ऐप्स में ChatGPT-like AI tool को पेश करने की पूरी तैयारियों में है। मालूम हो कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च टूल बिंग और ब्राउजर को नए बदलाव के साथ पेश किया था, जिसके बाद कंपनी की नई तैयारियां अब इसके पॉपुलर ऐप्स को लेकर चल रही है।
मार्च में हो सकता है ऐलान
रिपोर्ट्स का दावा है कि कंपनी अपने प्रोडक्टिवटी ऐप्स में चैटजीपीटी लाइक एआई टूल को लेकर अगले महीने ऐलान कर सकती है। बीते हफ्ते ही कंपनी ने Microsoft Viva Sales में एआई एक्सपीरियंस को लिया था। सेल्स के ईमेल जनरेट करने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया गया था।
पॉवरपॉइंट के लिए ग्राफ और ग्राफिक्स बनाने पर हो रहा है काम
हाल ही में पेश किए गए बिंग सर्च और माइक्रोसॉफ्ट Edge ब्राउजर में OpenAI model काम कर रहा है। यानी माइक्रोसॉफ्ट के यूजर्स के पास Edge ब्राउजर में बिंग सर्चबार होने से ऑफिस वेब ऐप्स के लिए मॉडल का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, इसके अलावा कंपनी पॉवरपॉइंट के लिए ग्राफ और ग्राफिक्स बनाने पर तेजी से काम कर रही है।