टेक करोड़पति की 'बेबी फेस' पाने की कोशिश पड़ गई उल्टी, खुद बताया अपना दुख-दर्द
अमेरिकी अरबपति Bryan Johnson खुद को उम्र से जवान दिखाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने वकायदा 17 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम रखी हुई है। जिन पर सालाना 17 करोड़ रुपये खर्च किए जाते हैं। हालांकि अब उनकी जवान दिखने की कोशिश भारी पड़ गई है। उनका एक एक्सपेरिमेंट बुरी तरह से फेल हो गया। जिसकी वजह से चेहरे पर सूजन आ गई है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक मिलेनियर Bryan Johnson ने कहा कि अपने लुक्स का ख्याल रखना हमेशा उनके लिए प्राथमिकता नहीं थी। वह कुछ समय पहले तक बिल्कुल भी अपनी लुक की परवाह नहीं करते थे, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बीती वैसे ही उन्हें एहसास होना शुरू हो गया है कि आपका लुक हर मामले में मैटर करता है।
इसलिए, इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। उन्होंने अपने लुक में बदलाव करने के लिए एक अलग तरह का प्रयोग किया, लेकिन वह असफल हो गया और उसके बहुत बुरे परिणाम ब्रायन जॉनसन को भुगतने पड़े। यब सब कैसे हुआ। आइए जानते हैं।
भारी पड़ा उम्र कम करने का प्रयोग
सुंदर दिखने के लिए बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो तरह-तरह के तामझाम का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार यह सब करना त्वचा को नुकसान पहुंचा देता हैं। कुछ लोग तो एक स्टेप आगे बढ़कर सर्जरी तक करवा लेते हैं, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो भारी पड़ जाती हैं। ऐसा ही कुछ 47 वर्ष के अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन के साथ भी हुआ है। जिनकी उम्र से जवान दिखने की कोशिश उन पर भारी पड़ गई और चेहरे की रंगत ही बदल गई।असफल हुआ जवान दिखने का प्रयोग
कहा गया है कि एक इंजेक्शन के रिएक्शन से उनके चेहर पर सूजन आ गई। ब्रायन जॉनसन ने खुद को जवान दिखाने के लिए किसी दूसरे इंसान की बॉडी से फैट निकलवाकर अपने चेहरे पर इंजेक्ट करवाया, लेकिन उनका यह एक्सपेरिमेंट बुरी तरह फेल हो गया। इन्हें कई दिन तक दिखाई नहीं दिया। एलर्जी के वजह से बॉडी में और भी कई तरह की दिक्कतें आने लग गईं।
चेहरे को सही करने के लिए क्या किया
इस झटके के बाद जॉनसन ने अपने रोजाना कैलोरी सेवन को 1,950 से बढ़ाकर 2,250 कैलोरी कर दिया, जिससे उन्हें 15 पाउंड (लगभग 7 किलोग्राम) वजन बढ़ाने और चेहरे की खोई हुई रंगत को वापस पाने में मदद मिली। जॉनसन ने चेहरे को सही करने के लिए फैट ट्रांसफर थेरेपी रेनुवा का भी इस्तेमाल किया।हर साल खर्च करते हैं करोड़ों रुपये
आपको जानकर हैरानी होगी कि, ब्रायन जॉनसन अपने शरीर को 18 वर्ष के व्यक्ति जैसा जवान बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह सालाना करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। उन्होंने खुद की देखभाल के लिए 17 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम बनाई हुई है। जिन पर सालाना 17 करोड़ रुपये का खर्च किया जाता है।यह भी पढ़ें- Elon Musk के स्टारलिंक से क्यों परेशान हैं मुकेश अंबानी, अब सरकार से कर डाली ये मांग