Move to Jagran APP

Moto G14 Smartphone: कल लॉन्च होगा मोटोरोला का 50MP क्वाड कैमरा वाला बजट फोन, मिलेगी 5000mAH बैटरी

MotoG14 India Launch मोटो जी14 1 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला का यह आगामी स्मार्टफोन मोटो जी13 के सक्सेजर के रूप में आएगा जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 1 अगस्त यानी कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक MotoG14 की कीमत 10000-11000 रुपये के बीच होगी।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 31 Jul 2023 02:43 PM (IST)
Hero Image
Mobile phone giant Motorola is set to unveil its MotoG14 on August 1
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल फोन की दिग्गज कंपनी मोटोरोला 1 अगस्त को अपने MotoG14 फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी लॉन्च से पहले सोशल मीडिया पर अपने स्मार्टफोन को टीज कर रही है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए यह स्मार्टफोन स्टील ग्रे और स्काई ब्लू के दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मोटो जी14 में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। हैंडसेट में एक पंच-होल कटआउट होगा। डिवाइस में एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप होगा।

Moto G14 की लॉन्चिंग डिटेल

फ्लिपकार्ट पर लैंडिंग पेज यह भी पुष्टि करता है कि मोटो जी14 1 अगस्त से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला का यह आगामी स्मार्टफोन मोटो जी13 के सक्सेजर के रूप में आएगा जिसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 1 अगस्त यानी कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, MotoG14 की कीमत 10,000-11,000 रुपये के बीच होगी।

स्मार्टफोन की खासियत

  • 6.5" FHD+डिस्प्ले
  • 5000mAH बैटरी 20W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ
  • स्टीरियो स्पीकर डॉल्बी एटमॉस
  • UNISCO T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB रैम
  • 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज
  • नया Android 13. Android 14
  • 50 MP क्वाड पिक्सेल कैमरा सिस्टम
  • IP52 रेटिंग
  • साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकग्निशन
  • डुअल सिम+एक्सपेंडेबल 1टीबी कार्ड स्लॉट

Moto G14 की स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले और फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच होगा जिसमें टॉप-सेंटर पोजीशन पर सेल्फी कैमरा होगा।

कंपनी ने दावा किया कि 5,000mAh की बैटरी और 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ, Moto G14 को 34 घंटे तक का टॉकटाइम और 16 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Moto G14 के फीचर्स

स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 SoC प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 पर रन करेगा। यह वॉटर रेसिटेंट के लिए IP52 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फीचर के साथ आएगा।

स्मार्टफोन में डुअल सिम 4जी कनेक्टिविटी दी गई है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी होगा जिसकी मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।