AI-imaging feature: Realme के 5G स्मार्टफोन में होंगे बेहतर कैमरा फीचर्स, कंपनी से सोनी के साथ की पार्टनरशिप
सोनी के साथ पार्टनरशिप करके Realme AI कैमरा रेस में शामिल हो गया है। कंपनी ने अपने नए 5G फोन realme 13 Pro Series में दुनिया का पहला Sony LYT-701 सेंसर लाने की तैयारी कर रहा है जो उनके अगले फोन में AI इमेजिंग लेकर आया है। इसके साथ कंपनी AI-इमेजिंग फीचर वाले डिवाइस के एक नए सेगमेंट में प्रवेश करेगी।
आईएएनएस, नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अपने आगामी 5G स्मार्टफोन के लिए जापानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सोनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है, जिसके साथ कंपनी AI-इमेजिंग फीचर वाले डिवाइस के एक नए सेगमेंट में प्रवेश करेगी।
यह घोषणा रियलमी के अधिकारियों ने गुरुवार को बैंकॉक में एक प्री-लॉन्च इवेंट में की। कंपनी के अधिकारियों ने कहाकि रियलमी और सोनी के बीच इस सहयोग से रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G में दुनिया का पहला सोनी का LYT-701 कैमरा सेंसर पहली बार आएगा।
मीडिया को संबोधित करते हुए रियलमी में प्रोडक्ट मार्केटिंग के प्रमुख फ्रांसिस वोंग ने कहा कि सालों से स्मार्टफोन उद्योग मेगापिक्सेल, सेंसर आकार और लेंस तकनीक की दौड़ में उलझा हुआ है।
AI में निहित है भविष्य
उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन कैमरों में प्रगति ने यूजर्स को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और कंट्रोल दिया है, लेकिन विशुद्ध रूप से हार्डवेयर-आधारित सुधार अपनी सीमा तक पहुंच रहे हैं।
वोंग ने कहा कि भविष्य केवल बेहतर हार्डवेयर में नहीं, बल्कि AI (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) में निहित है। AI नई सीमा है जो मोबाइल फोटोग्राफी का भविष्य तय करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह बाद में भारत और अन्य बाजारों में डिवाइस के आधिकारिक लॉन्च की तारीखों की घोषणा करेगी।यह भी पढ़ें - WhatsApp Scam Call: वॉट्सऐप पर आने वाले स्कैम कॉल की ऐसे करें पहचान, बचने के लिए सेफ्टी टिप्स