Mobile Recharge Plan 100 रुपये से कम वाले इन रिचार्ज प्लांस में मिल रहा है इतना कुछ, जानिए सभी जानकारी
यूं तो टेलीकॉम कंपनियां आए दिन अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत में इजाफा कर उसे ग्राहकों के लिए महंगा बनाती रहती है। लेकिन हम आपको आज 100 रुपये से कम कीमत वाले रिचार्ज प्लांस बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कॉल डेटा के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल पर कॉल और डेटा की जरूरत हर किसी की अलग अलग होती है। कोई फोन ज्यादा करता है तो इंटरनेट कम चलाता है और कोई इंटरनेट ज्यादा चलाता है तो फोन कम करता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ना ज्यादा फोन करते हैं और ना ही ज्यादा इंटरनेट चलाते हैं। वे अपना नंबर इनकमिंग कॉल के लिए एक्टिव रखते हैं। ऐसा करने के पीछे का मुख्य कारण उन लोगों का कम बजट के साथ कम जरूरत भी होती है। इसके अलावा लोग अपने दूसरे या तीसरे फोन के लिए भी ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश करते हैं जिससे उनका नंबर भी चलता रहे और पैसे भी ज्यादा ना खर्च हो।
इसलिए आज हम आपको 100 रुपये से भी कम कीमत वाले ऐसे रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, जिससे कम पैसों में आपका मोबाइल नंबर चलता रहे। जानिए एयरटेल, जियो और वी आई के इन प्लांस के बारे में।
कौन से हैं वो प्लान
- Airtel - एयरटेल के इस प्लान की कीमत 99 रुपये है। बड़ी बात यह है कि कंपनी इस प्लान में उपभोक्ताओं को 99 रुपये का ही टॉकटाइम देती है। इसके साथ ही इसमें 200 MB का डेटा भी मिलता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
- Jio - जियो अपने ग्राहकों को 100 रुपये से कम की कीमत में 2 प्लांस देती हैं। हालांकि ये प्लांस सिर्फ Jio Phone में ही चलेंगे।
- 75 - जियो के इस प्लान की कीमत 75 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही डेटा 100 MB प्रति दिन के हिसाब से मिलता है। इस पैक में कुल डेटा 2.5 GB मिलता है। इस पैक में 50 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इन सबके साथ इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
- 91- जियो के इस प्लान की कीमत 91 रुपये है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही डेटा 100 MB प्रति दिन के हिसाब से मिलता है। पैक में कुल डेटा 3 GB मिलता है। इस पैक में 50 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इन सबके साथ इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं भी मिलती है।
- VI - VI के इस प्लान की कीमत 99 रुपये है। एयरटेल की तरह VI भी अपने इस प्लान में उपभोक्ताओं को 99 रुपये का ही टॉकटाइम देती है। इसके साथ ही इसमें 200 MB का डेटा भी मिलता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।