Jio जल्द लॉन्च करेगा सस्ते और अफोर्डेबल 4G फीचर फोन, itel, Lava और Nokia के साथ मिलकर कर रहा काम
जियो के डिवाइस डिवीजन के अध्यक्ष सुनील दत्त ने 4G फीचर फोन के भविष्य के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और योजनाओं के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि Jio का लक्ष्य लगभग 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G और उससे आगे ले जाना है। इसे हासिल करने के लिए यह आईटेल लावा और नोकिया जैसे अलग-अलग फीचर फोन निर्माताओं के साथ काम कर रहा है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 02:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio आम यूजर्स तक किफायती दरों पर हाई-स्पीड 4G इंटरनेट पहुंचाने में सबसे आगे रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह किफायती रिचार्ज प्लान के साथ-साथ 4जी फीचर फोन है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में उन यूजर्स को टारगेट करने के लिए JioBharat Phone सीरीज पेश किया जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।
फिलहाल Jio के पोर्टफोलियो में फीचर फोन के तीन वर्जन उपलब्ध हैं। अब कंपनी बहुत जल्द और नए फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कंपनी इन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।
JioBharat Phone के नए वर्जन जल्द लॉन्च करेगी कंपनी
जियो के डिवाइस डिवीजन के अध्यक्ष सुनील दत्त ने 4G फीचर फोन के भविष्य के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और योजनाओं के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि Jio का लक्ष्य लगभग 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G और उससे आगे ले जाना है। इसे हासिल करने के लिए यह आईटेल, लावा और नोकिया जैसे अलग-अलग फीचर फोन निर्माताओं के साथ काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी 50MP कैमरा वाला SAMSUNG का ये 5G फोन मिल रहा 8 हजार रुपये सस्ता, इन बैंक कार्ड्स पर मिल रही तगड़ी डील
JioBharat Phone की कीमत
Jioभारत के वर्तमान में ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। ये हैं Jioभारत V2 , Jioभारत K1 Karbonn , और Jioभारत B1 । इन फोन की कीमत क्रमश: 999 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये है। आखिरी वाला अधिक महंगा ऑफर है क्योंकि यह अन्य दो फोन की तुलना में थोड़ा बेहतर फीचर के साथ आता है।