सावधान! 3000 से ज्यादा एप आपके बच्चों पर रख रहे हैं नजर, COPPA नियम की हो रही अनदेखी
एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 3,000 से ज्यादा एप्स आपके बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
By Shridhar MishraEdited By: Updated: Tue, 17 Apr 2018 04:07 PM (IST)
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि आपके बच्चों पर एप्स की मदद से नजर रखी जा रही है? दरअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 3,000 से ज्यादा एप्स आपके बच्चों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। ये एप्स आपके बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही उनसे जुड़े डाटा को एकठ्ठा कर रहे हैं।
ऑटोमेटिड टैस्टिंग प्रोसैस के जरिए शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि गूगल प्ले स्टोर पर करीब 3,337 एप्स हैं जो बच्चों से जुड़े डाटा को जुटा रहे हैं। ये एप्स परिवार या बच्चों से जुड़े हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चों पर नजर रखकर उनकी गतिविधियों को ट्रैक करना COPPA नियम का उल्लंघन है।क्या है COPPA नियम?
COPPA का पूरा नाम ‘चिल्ड्रेन्स ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन रूल’ है। इस नियम के तहत 13 साल से छोटे बच्चों का डाटा इक्कठा करना मना है। लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर 3000 हजार से ज्यादा एप्स इस नियम की अनदेखी कर रहे हैं।
हैरान करने वाली रिपोर्ट रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने कुल 5,855 एप्स को टेस्ट किया, जिनमें हैरान करने वाले कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं
- 281 एप्स यूजर्स की इजाजत के बिना उनके कानटैक्ट और लोकेशन को एक्सेस कर रहे हैं।
- 1,100 एप्स यूजर्स की पहचान से जुड़ी जानकारी को थर्ड पार्टी से साझा कर रहे हैं।2,281 एप्स गूगल की टर्म्स और पॉलिसीज पर खरे नहीं उतर रहे हैं।
- 1280 फेसबुक एप्स ऐसे पाए गए हैं, जो 13 साल से छोटे बच्चों पर पाबंदी लगाने वाले नियम का सही से पालन नहीं कर रहे हैं।