Move to Jagran APP

OpenAI की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 500 कर्मचारियों ने दिखाई आंख; कहा- बोर्ड इस्तीफा दे, नहीं तो हम...

ओपनएआई की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद 500 से अधिक कर्मचारियों ने बोर्ड को हटाने की मांग की है। ओपनएआई के 500 से अधिक कर्मचारियों द्वारा एक साथ इस्तीफा देने की चेतावनी की वजह से कंपनी का भविष्य अधर में लटका हुआ दिखाई दे रहा है। कर्मचारियों ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि बोर्ड इस्तीफा दे।

By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 20 Nov 2023 10:15 PM (IST)
Hero Image
OpenAI के 500 से अधिक कर्मचारियों ने बोर्ड से इस्तीफे की मांग की है। (फोटो: एएफपी)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ओपनएआई की मुश्किलें अभी और बढ़ सकती हैं। ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद 500 से अधिक कर्मचारियों ने बोर्ड को हटाने की मांग की है। हालांकि, अब तक यह कहा जा रहा था कि सैम ऑल्टमैन की कंपनी में वापसी हो सकती है, लेकिन इन कयासों पर भी अब विराम लग गया।

बता दें कि सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद अब नए सीईओ का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि ट्विच के सह-संस्थापक Emmett Shear सीईओ का पद संभाल सकते हैं। हालांकि, गुरुवार को सैम ऑल्टमैन की पद से बर्खास्त किए जाने के बाद मीरा मुराती यह पद संभाल रही थीं।

अधर में लटका कंपनी का भविष्य!

ओपनएआई के 500 से अधिक कर्मचारियों द्वारा एक साथ इस्तीफा देने की चेतावनी की वजह से कंपनी का भविष्य अधर में लटका हुआ दिखाई दे रहा है। कर्मचारियों ने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि बोर्ड इस्तीफा दे, अन्यथा वह माइक्रोसॉफ्ट को ज्वाइन कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: OpenAI में नहीं होगी Sam Altman की वापसी, कंपनी CEO के लिए सामने आया नया नाम

कंपनी को लिखे पत्र में कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वह इस्तीफा देकर माइक्रोसॉफ्ट की नई एआई इकाई को ज्वाइन कर सकते हैं। दरअसल, सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन ने माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन किया है। जिसके बाद ओपनएआई के कर्मचारियों का पत्र सामने आया। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, ओपनएआई में लगभग 770 कर्मचारी हैं।

यह भी पढ़ें: AI सॉफ्वेयर के लिए ओपनएआई लॉन्च कर सकता है ऐप स्टोर, ऐसा होगा सीईओ Sam Altman का नया प्लान

कर्मचारियों ने कहा कि बोर्ड कंपनी की देखरेख करने में असमर्थ है। पत्र के मुताबिक, सीईओ ऑल्टमैन और को फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन को बोर्ड से हटाने की वजह से काम प्रभावित हुआ।