Airtel यूजर्स की मौज! 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन मिल रहा इतना सस्ता, 9 हजार रुपये से भी कम है दाम
एक नए 5G फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 9 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल हाल ही में पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप कर भारत का सबसे सस्ता 5G फोन POCO M6 5G पेश किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 9 हजार रुपये से भी कम रखी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नए 5G फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 9 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके लिए ही है।
दरअसल, हाल ही में पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप कर भारत का सबसे सस्ता 5G फोन POCO M6 5G पेश किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 9 हजार रुपये से भी कम रखी है।
आज लाइव हुई फोन की सेल
POCO M6 5G फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।Got the Speed, the Looks, the power and more!
The #POCOM65G goes on sale on 10th March at 12 noon on @Flipkart for just ₹8,799.
Know more: https://t.co/DlZlH9noXa#TheReal5GDisrupter #POCOIndia #Airtel pic.twitter.com/znG8QFPGk6
— POCO India (@IndiaPOCO) March 8, 2024
कितनी है फोन की कीमत
पोको फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस की शुरुआती कीमत 8,799 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर कंपनी फोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है।
इतना ही नहीं, फोन की खरीदारी पर एयरटेल यूजर्स को कुछ खास बेनेफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं।
- एयरटेल यूजर्स पोको फोन की खरीदारी पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- फोन में एयरटेल प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं तो 50GB फ्री डेटा का भी फायदा मिलेगा।