Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Airtel यूजर्स की मौज! 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन मिल रहा इतना सस्ता, 9 हजार रुपये से भी कम है दाम

एक नए 5G फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 9 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके लिए ही है। दरअसल हाल ही में पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप कर भारत का सबसे सस्ता 5G फोन POCO M6 5G पेश किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 9 हजार रुपये से भी कम रखी है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 10 Mar 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन मिल रहा सस्ता

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नए 5G फोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट 9 हजार रुपये से भी कम है तो ये जानकारी आपके लिए ही है।

दरअसल, हाल ही में पोको ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप कर भारत का सबसे सस्ता 5G फोन POCO M6 5G पेश किया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 9 हजार रुपये से भी कम रखी है।

आज लाइव हुई फोन की सेल

Know more: https://t.co/DlZlH9noXa#TheReal5GDisrupter #POCOIndia #Airtel pic.twitter.com/znG8QFPGk6— POCO India (@IndiaPOCO) March 8, 2024

POCO M6 5G फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

कितनी है फोन की कीमत

पोको फोन की कीमत की बात करें तो डिवाइस की शुरुआती कीमत 8,799 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर कंपनी फोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है।

इतना ही नहीं, फोन की खरीदारी पर एयरटेल यूजर्स को कुछ खास बेनेफिट्स भी ऑफर किए जा रहे हैं।

  • एयरटेल यूजर्स पोको फोन की खरीदारी पर 750 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
  • फोन में एयरटेल प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं तो 50GB फ्री डेटा का भी फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः आपकी पसंदीदा वेबसाइट देखते ही देखते बन जाएगी App, डेस्कटॉप पर सिंगल टैप में कर सकेंगे अब काम

Poco M6 5G के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेससर- पोको फोन MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- पोको फोन 6.74 इंच डिस्प्ले, 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

कैमरा- फोन 50MP मेन और एआई कैमरा के साथ आता है। डिवाइस सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

बैटरी- फोन 5000mAh बैटरी और 18w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।

ओएस- पोको फोन Android 13 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन तीन साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और 2 साल तक के ओएस अपडेट के साथ आता है।