Most Subscribed YouTuber: इस यूट्यूबर ने T-Series से जीती सब्सक्राइबर की बाजी, इंडियन चैनल को पछाड़कर बना नंबर 1
टीसीरीज का नाम दुनिया भर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले यूट्यूब चैनल के रूप में जाना जाता है। हालांकि पासा अब पलट गया है।दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूबर (Most Subscribed YouTuber) मिस्टर बीस्ट बन गए हैं। जी हां सब्सक्राइबर्स की संख्या की बात करें तो मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या 26.7 करोड़ हो चुकी है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टीसीरीज का नाम दुनिया भर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले यूट्यूब चैनल के रूप में जाना जाता है। हालांकि, पासा अब पलट गया है।
दुनिया का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूबर (Most Subscribed YouTuber) मिस्टर बीस्ट बन गए हैं। जी हां, सब्सक्राइबर्स की संख्या की बात करें तो मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या 26.7 करोड़ हो चुकी है।
T-Series के कितने सब्सक्राइबर्स हैं?
टीसीरीज के कुल यूट्यूब सब्सक्राइबर्स की संख्या की बात करें तो यह 26.6 करोड़ है। यानी दुनिया के सबसे चहेते यूट्यूब चैनल की इस रेस में मिस्टर बीस्ट 1 लाख ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ टीसीरीज से आगे निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः YouTube History Delete: यूट्यूब की हिस्ट्री आ गई सामने तो होना पड़ सकता है शर्मिंदा, फटाफट ऑन करें ये सेटिंग