Moto buds और buds+ की लॉन्च डेट से हटा पर्दा, इस दिन होगी बड्स की एंट्री
मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए moto buds लाइनअप को ला रहा है। कंपनी इस लाइनअप में दो मॉडल moto buds और buds+ को पेश कर रही है। अभी तक कंपनी ने इन स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की जानकारी कन्फर्म की थी। अब लॉन्च डेट की जानकारी भी सामने आ चुकी है। फ्लिपकार्ट पर जारी एक टीजर के मुताबिक बड्स मई में लॉन्च हो रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए moto buds लाइनअप को ला रहा है।
कंपनी इस लाइनअप में दो मॉडल moto buds और buds+ को पेश कर रही है। अभी तक कंपनी ने इन स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की जानकारी कन्फर्म की थी। अब लॉन्च डेट की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
कब लॉन्च होंगे मोटो बड्स
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मोटोरोला अपने भारतीय ग्राहकों के लिए moto buds और buds+ को 9 मई को लॉन्च कर रहा है। मोटोरोला बड्स को लेकर यह जानकारी फ्लिपकार्ट पर जारी हुई है।हालांकि, फ्लिपकार्ट पर अभी इस पेज को हटा दिया गया है। ऐसे में कंपनी अपने एक्स हैंडल पर लॉन्च डेट को कन्फर्म कर सकती है।
Rediscover the joy of listening and take it to the next level with Sound by Bose. Unlock the #SoundOfPerfection with #Motorola
— Motorola India (@motorolaindia) April 30, 2024
बता दें, कंपनी इन ईयरबड्स को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया था। इन बड्स को कंपनी ने edge 50 series के फोन के साथ ही पेश किया था।
ये भी पढ़ेंः Motorola Buds और Buds+ भारत में भी हो रहे हैं लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर