Moto Buds नए कलर ऑप्शन में हो सकते हैं लॉन्च, कंपनी ने लगाई अपनी मुहर
मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए अपकमिंग ईयरबड्स मोटो बड्स को लेकर एलान किया है। इन वायरलेस ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मोटो बड्स मई में लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक Moto Buds+ को लेकर जानकारियां साफ नहीं हैं। बता दें चीन से बाहर इन बड्स को पेश किया जा चुका है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपने ग्राहकों के लिए अपकमिंग ईयरबड्स मोटो बड्स को लेकर एलान किया है। इन वायरलेस ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि मोटो बड्स मई में लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक Moto Buds+ को लेकर जानकारियां साफ नहीं हैं।
चीन में लॉन्च होंगे Moto Buds
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि चीन में Moto Buds को कई तरह के कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। जबकि मोटो ईयबड्स से चीन से बाहर दूसरे मार्केट के लिए पहले ही पेश किए जा चुके हैं।Moto Buds और Moto Buds+ को कंपनी ने एक जैसे स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया है। बड्स को पावरफुल साउंड के लिए 12.4mm डायनैमिक कॉइल्स के साथ लाया गया है। हालांकि, इन दोनों बड्स में नॉइस कैंसेलेशन फीचर को लेकर ही अंतर है।
ये भी पढ़ेंः Motorola g64 5G: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा फोन की पहली सेल आज, इतना सस्ता मिलेगा Smartphone