Move to Jagran APP

Moto E13 vs Tecno Pop 7 Pro: कौन-सा फोन है आपके लिए बेहतर, फीचर्स से लेकर कीमत तक, जानें क्या है खास

हाल ही में Tecno ने अपने नए Pop 7 pro को लॉन्च किया जिसकी सीधी टक्कर Moto E13 से हो रही है। आज हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 18 Feb 2023 04:54 PM (IST)
Hero Image
Which phone is better between Moto E13 and tecno pop 7 pro
नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में Tecno ने अपने नए स्मार्टफोन टेक्नो पॉप 7 प्रो भारत में आधिकारिक कर दिया है। कंपनी ने भारत में टेक्नो पॉप 7 प्रो के लॉन्च के साथ अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार किया है। यह नया स्मार्टफोन पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए Tecno Pop 6 Pro का सक्सेसर है। यह स्मार्टफोन 10,000 रुपये से कीमत वाले फोन के सेगमेंट में आता है।

वहीं मोटोरोला का Moto E13 इस फोन को जोरदार टक्कर दे सकता है। इस फोन को भी मोटोरोला ने हाल ही में लॉन्च किया था। आज हम आपको इन दोनो स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये शुरू करते हैं।

Moto E13 vs Tecno Pop 7

आज हम Tecno Pop 7 Pro की तुलना हाल ही में लॉन्च हुए दूसरे बजट स्मार्टफोन Moto E13 से कर रहे हैं।इन दोनों ही फोन की कीम 10,000 रुपये से कम है। दोनों फोन एंड्रॉयड OS के एक ही वर्जन पर काम करते हैं। यहां हम डिजाइन,कैमरा परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ जैसे पहलूओं पर इन स्मार्टफोन की तुलना करेंगे।

यह भी पढ़ें- अब WhatsApp वीडियो कॉल पर भी मिल रहा है पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर, यूजर्स को मिलेगा बेहतरीन अनुभव

कीमत

कीमत की बात करें तो दोनो फोन में ज्यादा फर्क नहीं है, जहां Tecno Pop 7 की कीमत 6,799 रुपये से शुरू होती है। वहीं Moto E13 को आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दोनो फोन की कीमतों में केवल 200 रुपये का फर्क है, जो कोई बड़ा अंतर नहीं है।

स्पेसिफिकेशंस

सबसे पहले है Tecno Pop 7 के स्पेसिफिकेशंस की बात करेंगे। इस फोन में 720x1600 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.65-इंच एचडी + डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ 3GB तक रैम और 64 GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP + एआई लेंस मिलता है।

वहीं अगर MotoE13 की बात करें तो इसमें 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें यूनिसोक प्रोसेसर के साथ 4GB तक रैम और 64 GB स्टोरेज है। इस फोन में आपको 13MP रियर कैमरा के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता हैं। इसके 5000mAh की बैटरी भी है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 Series: शुरू हो चुकी है फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सेल, जल्दी करें; कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक