मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें नई कीमत और ऑफर्स
फेस्टिव सीजन में जहां ई-कॉमर्स कंपनियां ऑफर्स पेश करती हैं। वहीं, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने फोन्स की कीमत को घटा दिया है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध करा रही हैं। इसी बीच स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने हैंडसेट्स पर डिस्काउंट की पेशकश की है। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरला ने Moto E5 Plus और Moto X4 की कीमत में कटौती की है। Moto E5 Plus की कीमत को 1,000 रुपये और Moto X4 के दो वेरिएंट की कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है।
Moto E5 Plus और Moto X4 की कीमत में हुई कटौती:
Moto E5 Plus को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Moto X4 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन के 4 जीबी रैम वरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह कीमत स्थाई है या अस्थाई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। मोटोरोला के मुताबिक, ये दोनों फोन्स मोटो हब्स और रिटेल स्टोर में नई कीमत में उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके साथ ही इन्हें पेटीएम मॉल से खरीदने पर 3000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है।
मोटोरोला के इन फोन्स के अलावा 5 अन्य स्मार्टफोन्स की कीमत भी 25,000 रुपये तक कम की गई हैं।
Samsung Galaxy S8 Plus: 25,000 रुपये की कटौती
सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 की कीमतों में एक बार फिर से कटौती की गई है। फोन की लॉन्चिंग कीमत 64,900 रुपये थी, जिसे अब आप 25,000 रुपये की प्राइस कट के बाद 39,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vivo X21: 4,000 रुपये की कटौती
Vivo X21 पहला ऐसा स्मार्टफोन था जिसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया था। फोन को इस साल मई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन की लॉन्चिंग कीमत 35,990 रुपये थी, जिसे 4,000 रुपये की प्राइस कट के बाद अब आप 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: