Move to Jagran APP

5,000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ जल्द धमाकेदार एंट्री लेगा Moto का ये फोन, तीन कलर ऑप्शन में आएगा डिवाइस

मोटोरोला भारतीय बाजार में अपने नए फोन Moto G34 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट पेश कर दी है। बता दें कि इस फोन में आपको 5000mAh बैटरी 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन के कलर वेरिएंट भी सामने आए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 05 Jan 2024 09:19 AM (IST)
Hero Image
Moto G34 5G कलर वेरिएंट डिटेल आई सामने, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपने बजट फोन से प्रभावित करने वाली कंपनी मोटोरोला ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन Moto G34 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की रिलीज की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही इसके कलर वेरिएंट की भी जानकारी सामने आई है।

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। आज हम इसके बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं।

लॉन्च डेट और कलर वेरिएंट

  • Moto G34 5G के लॉन्च की जानकारी देते हुए मोटोरोला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए एक वीडियो डाला है। जिसमें फोन के कलर ऑप्शन की बात सामने आई है।
  • बता दें कि मोटोरोला इस फोन को 9 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे तीन कलर ऑप्शन आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओशन ग्रीन में उपलब्ध हैं।
  • इसका ओशन ग्रीन लेदर बैक के साथ आता है और यह एक स्पेशल वेरिएंट वाला फील देता है।
यह भी  पढ़ें - 120W चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ इस दिन भारत में आएगा iQOO का फोन, यहां जानें डिटेल

Moto G34 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले- इसमें 6.5 इंच का एलसीडी पैनल होगा, जो एचडी+ रिज़ॉल्यूशन देगा।
  • प्रोसेसर- Moto G34 5G में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलने वाला है ,जिसके बारे में ब्रांड का दावा है कि चिपसेट मॉडल को अपने सेगमेंट का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन बनाता है।
  • रैम और स्टोरेज- इस फोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।
  • कैमरा- इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है।
  • बैटरी- इस डिवाइस को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh का बड़ी बैटरी मिलती है।
यह भी पढ़ें - 108MP कैमरा, 5,800mAh की बैटरी और 16GB रैम के साथ आएगा Honor का ये खास फोन, यहां जानें पूरी डिटेल