Move to Jagran APP

Moto G45 और Realme C63 में कौन-सा बजट फोन आपके लिए सही ऑप्शन, कीमत 11 हजार से भी कम

Moto G45 और Realme c63 एक ही सेगमेंट में आने वाले दो बजट स्मार्टफोन हैं। मोटोरोला ने हाल ही में अपनी जी सीरीज में नए फोन को लॉन्च किया है। जिसका मुकाबला रियलमी के सी63 5G फोन से होता है। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं तो यहां फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:32 AM (IST)
Hero Image
दोनों स्मार्टफोन में आपके लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला ने हाल ही में Moto G45 5G के लॉन्च के साथ अपनी स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार किया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। हैंडसेट दो रैम मॉडल में उपलब्ध है और इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। वीवा मैजेंटा, ब्रिलियंट ब्लू और ब्रिलियंट ग्रीन में आया है।

10,999 रुपये की कीमत पर यह स्मार्टफोन Realme C63 5G से मुकाबला करता है, जो इसी कीमत पर आता है। फोन तीन मॉडल में पेश किया गया है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 6nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है। अगर आप दोनों बजट स्मार्टफोन्स के बीच कन्फ्यूज हैं, तो यहां इन दोनों का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इससे आपको अपने लिए सही फोन चुनने में आसानी होगी।

प्राइस, वेरिएंट और कलर

Moto G45- यह फोन 4GB+128GB, 4GB+128GB वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत क्रमश: 10,999 और 12,999 रुपये है। वीगन लैदर बैक वाला फोन ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और मेजेंटा ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Realme C63 5G- दूसरी ओर, रियलमी के बजट फोन को जेड ब्लू और लैदर ब्लू कलर में ले सकते हैं। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें- Realme C63 5G Launched: 10 हजार रुपये से कम में आया रियलमी फोन, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी

Moto G45 vs Realme c63: स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स Moto G45
Realme c63
डिस्प्ले 6.5 इंच full HD 6.67 इंच, 1604x720p रेजॉल्यूशन
प्रोसेसर Snapdragon 6s Gen 3  MediaTek Dimensity 6300
रैम 4GB, 8GB  4GB, 6GB, 8GB
स्टोरेज  128GB  128GB
ओएस  एंड्रॉइड 14  एंड्रॉइड 14
रियर कैमरा   50MP   32MP
फ्रंट  16MP 8MP
बैटरी  5,000 mAh,  18W   5,000 mAh, 10W
कलर Viva Magenta, Brilliant Blue, Brilliant Green  Starry Gold, Forest Green
प्राइस 10,999 रुपये से शुरू  10,999 रुपये से शुरू
ये भी पढ़ें- Moto G45 5G Launched: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ मोटोरोला फोन